मेरठ में ऑनर किलिंग: प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी बहन, भाई ने बीच सड़क पर गला दबाकर मार डाला

Meerut Crime News
X
Meerut Crime News
Meerut Crime News: उत्तरप्रदेश के मेरठ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेमी से शादी करने की जिद पर बड़ी बहन को भाई ने मौत के घाट उतार दिया। बीच सड़क पर गला दबाकर हत्या कर दी।

Meerut Crime News: प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी बहन के साथ भाई ने बड़ा कांड कर दिया। बीच सड़क पर गला दबाकर बहन को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ऑनर किलिंग का मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू की है। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।

जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, नगला शेखू निवासी हसीन इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। उसकी छोटी बहन अमृता का गांव में ही मामा के घर रहने वाले दूसरे समाज के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमृता दो बार अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इससे भाई हसीन बहुत परेशान था। रोकने बाद भी बहन अपने प्रेमी से मिलने जाती थी।

भाई ने रोका लेकिन नहीं मानी बहन
परेशान होकर घर वालों ने अमृता की शादी कहीं और तय कर दी थी, लेकिन अमृता प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी। हसीन ने अमृता को रोकने की कोशिश की लेकिन, वह प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी रही। इस पर गुस्से में हसीन अमृता की हत्या कर दी। भाई ने बीच सड़कर पर गला दबाकर बहन को मौत के घाट उतार दिया।

कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी लड़की
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले बहन अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी। पुलिस ने लड़की को प्रेमी के साथ बरामद किया था। नाबालिग होने के नाते लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया था। लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इंचौली थाना पुलिस का कहना है कि हसीन को हिरासत में लिया है। मामले की पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story