Health update: फेलिक्हॉस्पिटल में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प, नोएडा विकास प्राधिकरण के तीन सौ से ज्यादा कर्मचारियों की हुई जांचें

Felix Hospital Noida
X
फेलिक्स हॉस्पिटल में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प।
शिविर में बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., पी.एफ.टी., वेट-हाइट और बी.एम.आई की जांचें की गईं। इसके अलावा, विज़न टेस्टिंग (मोतियाबिंद और काला मोतियाबिंद सहित) और बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट जैसी सेवाएं दी गईं।

नोएडा: फेलिक्स हॉस्पिटल और नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन ने गुरूवार को इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6 नोएडा में फ्री हेल्थ कैंप आयोजित किया। जिसमें डॉक्टर टॉक (कैंसर जागरुकता) के बारे में बताया गया। इस शिविर का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सी.ई.ओ. डॉ. लोकेश एम, आई.ए.एस. ने किया। शिविर में नोएडा प्राधिकरण के करीब 380 कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मुफ्त परामर्श सेवाएं प्रदान की।

Felix Hospital Noida
हेल्थ कैंप

इस हेल्थ कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर सही परामर्श देना था। शिविर में डॉ. डी.के. गुप्ता (चेयरमैन, फेलिक्स हॉस्पिटल) और डॉ. रश्मि गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर, फेलिक्स हॉस्पिटल) के साथ विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिनमें हड्डी रोग, स्त्री रोग, फिजिशियन, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, फ़िज़िओथेरपी, ऑप्थल्मोलॉजी और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल हुए।

शिविर में इन बीमारियों की हुई जांचें
बता दें, शिविर में बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., पी.एफ.टी., वेट-हाइट और बी.एम.आई की जांचें की गईं। इसके अलावा, विज़न टेस्टिंग (मोतियाबिंद और काला मोतियाबिंद सहित) और बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट जैसी सेवाएं दी गईं।

शिविर की हुई सराहना
नोएडा प्राधिकरण के सी.ई.ओ. डॉ. लोकेश एम ने इस शिविर की सराहना की । उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए, ताकि हम भविष्य में होने वाली बीमारियों से बच सकें।

शिविर का उद्देश्य
फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर उचित सलाह देना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे और भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे और अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

शिविर में एसीईओ आईएएस संजय कुमार खत्री, ओएसडी आईएएस महेंद्र प्रताप सिंह, एसीईओ आईएएस वंदना त्रिपाठी, एसीईओ आईएएस सतीश पाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी इस शिविर अपना योगदान दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story