UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में पुलिसकर्मियों के बयान अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज किए जाएंगे।  DGP प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस फैसले के बाद से पुलिसकर्मियों को कई प्रकार से राहत मिलेगी।

योगी सरकार का यह फैसला पुलिसकर्मियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। पहले पुलिसकर्मियों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए काफी दूर का सफर तय कर कई जिलों में जाते थे। जिसमें कई बार पुलिसकर्मी हादसे का शिकार भी हो गए। इसके साथ ही काफी समय और संसाधन की बचत होगी।

समय और संसाधन की होगी बचत
योगी सरकार ने इन सभी चीजों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज होने से समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। अब योगी सरकार के इस निर्णय से पुलिसकर्मियों का काफी समय बच पाएगा।