बहराइच में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर; बेटी का इलाज कराने जा रहे आर्मी जवान सहित 5 की मौत

Bahraich Road Accident
X
Bahraich Road Accident
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार (11 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में आर्मी जवान सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 

Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार (11 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। बीमार बच्ची का इलाज कराने लखनऊ जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार डंपर में चिपक गई। हादसे में आर्मी जवान, उनके माता-पिता, बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई। पत्नी गंभीर घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसा कैसरगंज थाना के करीम बेहड़ गांव के पास हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मटेरा चौराहा निवासी सेना के जवान अबरार कार से 1 माह की मासूम बच्ची हानिया का इलाज कराने लखनऊ जा रहे थे। मंगलवार सुबह बेहड़ गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में जवान अबरार, उनके पिता गुलाम हजरत, मां फातिमा, 1 माह की बच्ची हानिया और ड्राइवर चांद की मौत हो गई। अबरार की पत्नी रुकैया घायल हैं।

इसे भी पढ़ें: जबलपुर में भीषण हादसा: नागपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक, ट्रैवलर और कार की टक्कर, 7 लोगों की मौके पर मौत

दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला
हादसे के बाद लोगों की भीषण जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार के दरवाजे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। तब तक 3 की मौत हो गई थी। 3 को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। रास्ते में दो ने दम तोड़ दिया। रुकैया का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डंपर में चिपक गई थी। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story