Reels: भैंसे पर बैठकर सरकारी अस्पताल में बनाया वीडियो, अमरोहा में यूट्यूबर सहित 50 लोगों पर FIR

Amroha Reels:
X
Amroha Reels: सरकारी अस्पताल में भैंसे पर बैठकर बनाई रील। 50 लोगों पर FIR।
UP के अमरोहा स्वास्थ्य केंद्र में भैंसे पर बैठकर दिल्ली के यूट्यूबर रिहान ने REEL बनाई। 500 लोगों की भीड़ देखने के लिए जुट गई। पुलिस ने 50 लोगों पर FIR दर्ज की है।

Amroha Reels: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली का यूट्यूबर रील बनाने की सनक में भैंसे पर बैठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंच गया। यूट्यूबर को देखने CHC में रात को 500 लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को हटाया। 7 दिन पुराने मामले में मंगलवार (26 नवंबर) को पुलिस ने यूट्यूबर रिहान सहित 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र निवासी यूट्यूबर रिहान 18 नवंबर को रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने अमरोहा आया था। रात में रिहान हेलमेट लगाकर भैंसे पर बैठकर शहर की सड़कों पर घूमने निकल पड़ा। रिहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचा और रील बनाने लगा। CHC के सामने 500 लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग यूट्यूबर के साथ सेल्फी लेने लगे और वीडियो बनाने लगे।

इसे भी पढ़ें: Cyber addiction: हद के ज्यादा एडल्ट Reels देखना पड़ सकता है भारी, शादी से पहले युवक के साथ घटी दर्दनाक घटना

पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। रिहान को हिरासत में ले लिया। कोट चौकी में दो घंटे तक हिरासत में रखा। इसके बाद शांति भंग में चालान कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने यूट्यूबर और उसके समर्थकों के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिहान का कहना है कि पुलिस ने थाने के अंदर उसे जमकर पीटा। रील बनाना कौन सा जुर्म है।

पुलिस बोली-मरीजों को हुई परेशानी
पुलिस का कहना है कि मामले में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की तहरीर पर यूट्यूबर रिहान और उसके साथी अयान समेत 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीएचसी में इस हंगामे के दौरान मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक एम्बुलेंस भी फंस गई थी। साथ ही अन्य लोगों को भी परेशानी से गुजरना पड़ा। फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story