UP Scholarship Scheme: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से गरीब छात्रों का भविष्य होगा रोशन! कैसे करें आवेदन? जानें

UP Scholarship 2026-27
X

(Image- Grok) UP Scholarship 2026-27 के लिए आवेदन शुरू

UP Scholarship Scheme: राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2026-27 के लिए आवेदन 24 सितंबर तक। पात्र छात्रों को ₹12,000 वार्षिक की मदद। जानें पूरी प्रक्रिया।

लखनऊ: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदनों की धीमी रफ्तार ने उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विभाग ने इस बार राज्य के लिए निर्धारित कोटे से 15% अधिक आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक की प्रगति उत्साहजनक नहीं है।

इसे देखते हुए, विभाग ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू है जो 24 सितंबर तक चलेगी। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी इस दौरान आधिकारिक वेबसाइट www.entdata.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र इन बातो का रखें ध्यान

  • आवेदक वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत हो।
  • शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इस प्रतिशत में 5% की छूट दी गई है, यानी उन्हें 50% अंक लाना अनिवार्य है।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह परीक्षा 9 नवंबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण लागू होगा। परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी, जो सालाना 12,000 रुपये होगी।

अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

शिक्षा विभाग ने जारी निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी डीआइओएस और बीएसए अपने जिले के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, और स्थानीय निकाय के तहत संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, खंड शिक्षाधिकारियों और एकेडमिक की तुरंत बैठक बुलाएं।

इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी संबंधित अधिकारी और शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में योग्य छात्र-छात्राओं को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दें और उन्हें समय रहते आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें।

सोर्स: हरिभूमि लखनऊ ब्यूरो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story