muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया, घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश

muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
CM योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देशित किया है। महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।"
बता दें, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद मुजफ्फरनगर में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 1, 2025
महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु…
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार 8 लोग हरियाणा के फरीदपुर से हरिद्वार जा रहे थे। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाद में मेरठ रेफर किए गए एक घायल ने भी दम तोड़ दिया। कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
मृतकों में कौन-कौन शामिल?
हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यूपी में सड़क हादसों का सिलसिला
यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में इस तरह का बड़ा हादसा हुआ हो। हाल ही में, 27 सितंबर को उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी। उस दौरान अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे काम कर रहे छह श्रमिकों को रौंद दिया था।
