रेड लाइट एरिया मेरठ: कबाड़ी बाजार में छापेमारी, कोठा संचालिका समेत 21 युवतियां पकड़ाईं

मेरठ कबाड़ी बाजार रेड लाइट इलाके में छापेमारी, 21 युवतियां व कोठा संचालिका गिरफ्तार
Meerut Red Light Raid: उत्तर प्रदेश के मेरठ में देह व्यापार का बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और मिशन मुक्ति टीम ने गुरुवार शाम कबाड़ी बाजार (रेड लाइट) इलाके में दबिश देकर 21 युवतियों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों में कई नाबालिग भी शामिल हैं।
कोठों में फिर अवैध गतिविधियां
मेरठ पुलिस ने यह कार्रवाई मिशन मुक्ति फाउंडेशन की शिकायत पर की है। यहां लंबे समय से बंद पड़े कोठों में जिस्मफरोशी की गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं। फाउंडेशन ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को सूचना दी, जिस पर सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना और उपनिरीक्षक नितिन पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर कबाड़ी बाजार में छापेमारी की गई।
कोठा संचालिका और दलाल गिरफ्तार
पुलिस ने कोठे की कुंडी तोड़कर 21 युवतियों को हिरासत में लिया है। जबकि, कोठा संचालिका, उसके सहयोगी और कुछ दलाल भी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी युवतियों को नारी निकेतन भेजकर सुरक्षित रखा गया है।
कोर्ट के आदेश पर बंद हुए थे कोठे
मेरठ के कबाड़ी बाजार इलाके के यह कोठे कुछ साल पहले हाई कोर्ट के आदेश पर बंद कराए गए थे, लेकिन अब यहां एक बार फिर देह व्यापार का अवैध कारोबार शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
