​सहारनपुर में अग्नि तांडव: ट्रांसपोर्ट नगर में होजरी गोदाम धूं-धूं कर जला, करोड़ों का माल स्वाहा

ट्रांसपोर्ट नगर में होजरी गोदाम धूं-धूं कर जला, करोड़ों का माल स्वाहा
X

तारों के पुराने होने के कारण स्पार्किंग होने से आग लगने की बात सामने आ रही है।

शॉर्ट सर्किट की आशंका के कारण लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लाखों-करोड़ों का माल जलकर राख हो गया।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से रविवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यस्ततम ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित एक विशाल होजरी गोदाम में भीषण आग लग गई।

आग ने कुछ ही मिनटों में इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

इस अग्निकांड ने न केवल व्यापारी की मेहनत को खाक कर दिया, बल्कि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सुबह का सन्नाटा चीख-पुकार में बदला

हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित 'हमजा ट्रेडर्स' के गोदाम से अचानक धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। देखते ही देखते आग की लपटें खिड़कियों से बाहर आने लगीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि पास की इमारतों तक इसकी तपिश पहुंच रही थी।

फायर ब्रिगेड की कोशिश और भारी घेराबंदी

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सहारनपुर फायर स्टेशन से एक के बाद एक छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, गोदाम में होजरी का तैयार माल, ऊनी कपड़े और सिंथेटिक धागे भारी मात्रा में स्टॉक थे, जो आग के लिए ईंधन का काम कर रहे थे।

दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर पानी की बौछारें शुरू कीं। लगभग पांच घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद आग को फैलने से रोका जा सका और 'कूलिंग प्रोसेस' शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे रास्ते को सील कर दिया था।

करोड़ों के नुकसान के साथ व्यापारिक क्षति

शुरुआती अनुमानों के अनुसार, इस अग्निकांड में व्यापारी को करोड़ों रुपये का आर्थिक फटका लगा है। गोदाम की छत और दीवारें अत्यधिक गर्मी के कारण चटक गई हैं, जिससे पूरी बिल्डिंग के ढहने का खतरा पैदा हो गया है।

गोदाम मालिक के अनुसार, सर्दियों का सीजन होने के कारण स्टॉक पूरी तरह भरा हुआ था, जो अब पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील हो चुका है। प्रशासन अब राजस्व विभाग की मदद से हुए वास्तविक नुकसान का ब्यौरा तैयार करने की प्रक्रिया में है।

शॉर्ट सर्किट की आशंका और सुरक्षा पर सवाल

दमकल विभाग की प्राथमिक जांच की सुई बिजली के शॉर्ट सर्किट की ओर घूम रही है। बताया जा रहा है कि हाई वोल्टेज या तारों के पुराने होने के कारण स्पार्किंग हुई, जिसने पास रखे कपड़ों में आग लगा दी।

हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर ट्रांसपोर्ट नगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में 'फायर एनओसी' और अग्नि शमन उपकरणों की उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद यदि सुरक्षा नियमों में कोई चूक पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story