अपराधियों का 'डबल एनकाउंटर': मैनपुरी पुलिस ने एनकाउंटर में गोवंश तस्कर समेत चार को दबोचा!

मैनपुरी पुलिस ने एनकाउंटर में गोवंश तस्कर समेत चार को दबोचा!
X

पुलिस ने कुल चार गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मैनपुरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बड़ी सफलता हासिल की।

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लगातार दूसरी बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध पर नकेल कसी है। पहली कार्रवाई कुरावली थाना क्षेत्र में हुई, जहां आढ़ती से लूट की वारदात में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आशू गिहार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जब आशू और उसके एक साथी को रोकने की कोशिश की, तो दोनों ने तेजी से भागने का प्रयास किया।

पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली सीधे बदमाश आशू गिहार के पैर में लगी और वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा। इस बीच, आशू का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। आशू गिहार पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

गोवंश तस्करों से भी मुठभेड़, दो तस्करों को लगी गोली

कुरावली की घटना के कुछ ही घंटों बाद, मैनपुरी पुलिस ने घिरोर थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करों के एक बड़े गिरोह को भी मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस को फाजिलपुर के जंगलों में गोवंश को तस्करी के लिए इकठ्ठा किए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर घिरोर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की।

उस दौरान तस्करों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में राजस्थान मूल के दो तस्करों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने घायल तस्करों सहित मौके से कुल चार गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है। चारों तस्करों पर गोवंश तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से गोवंश, अवैध हथियार और अन्य संबंधित सामग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने बताया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस लगातार सक्रियता बनाए रखेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story