India Pakistan Match Protest: लखनऊ में भारत-पाक मैच का विरोध, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल!

India Pakistan Match Protest Lucknow
X
India Pakistan Match Protest: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले लखनऊ में NSUI कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। जानें पूरी घटना और कारण।

लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले एशिया कप मुकाबले से पहले, लखनऊ में इसका कड़ा विरोध देखने को मिला है। रविवार को हजरतगंज चौराहे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पुतले पर कालिख पोतकर अपना गुस्सा जाहिर किया और इस मैच को तुरंत रद्द करने की मांग की।

हजरतगंज चौराहे पर कड़ी सुरक्षा

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर जैसे ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू किया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी "भारत-पाकिस्तान मैच बंद करो" और "बीसीसीआई मुर्दाबाद" के नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, उसके साथ क्रिकेट मैच खेलना हमारे शहीदों का अपमान है।

पुलिस ने कुछ ही देर में प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए कार्रवाई की और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया गया।

भारत-पाकिस्तान मैच का इतना विरोध क्यों?

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही भावनाओं से भरा रहा है। लेकिन, हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते, कई बार ऐसे मैचों का विरोध हुआ है। प्रदर्शन कर रहें लोगों का मानना है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ किसी भी तरह का खेल या सांस्कृतिक संबंध नहीं रखना चाहिए। वे यह भी कहते हैं कि क्रिकेट के जरिए पाकिस्तान को आर्थिक लाभ भी मिलता है, जिसे रोका जाना चाहिए।

विरोध प्रदर्शन में शामिल एक कार्यकर्ता ने कहा, "हम चाहते हैं कि बीसीसीआई इस मैच को तुरंत रद्द करे। एक तरफ हमारे जवान सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, और दूसरी तरफ हम उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।"

यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है जब आज रात 8 बजे दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कुछ संगठन इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं।

सोर्स: हरिभूमि लखनऊ ब्यूरो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story