Teachers Transfer: 7374 शिक्षकों के परस्पर तबादले की सूची जारी, 5 जून तक कार्यभार संभालने के आदेश

teachers transfer, Uttar Pradesh, UP News, Lucknow News
X

teachers transfer in Uttar Pradesh

Teachers Transfer in UP : उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 7374 शिक्षकों के परस्पर तबादले (म्यूचुअल ट्रांसफर) किए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने बुधवार (28 मई) को ट्रांसफर लिस्ट जारी कर संबंधित शिक्षकों को 29 मई से 5 जून के बीच नए विद्यालय में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

जनवरी से चल रही प्रक्रिया
बेसिक शिक्षा परिषद ने परस्पर तबादलों की प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू की थी। 19 से 26 मई के बीच ओटीपी सत्यापन के ज़रिए शिक्षकों के बीच 3687 जोड़ों (पेयर) का गठन कर इनके तबादले अनुमोदित किए गए। जल्द ही जिले के भीतर परस्पर तबादलों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

सभी जिलों के BSA को दिए गए निर्देश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देशित किया है कि दस्तावेज का सत्यापन कर शिक्षकों को कार्यमुक्त करें। कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया 29 मई से 5 जून तक पूरी कर लें।

  1. मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से यह पूरी प्रक्रिया संपन्न हो।
  2. केवल नियमित रूप से कार्यरत शिक्षक ही तबादले के योग्य हैं।
  3. अनुशासनात्मक कार्यवाही में शामिल शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।
  4. प्रत्येक शिक्षक के दस्तावेजों का परीक्षण अनिवार्य है।

तबादलों में धोखाधड़ी के आरोप
परस्पर तबादलों से जहां हजारों शिक्षक राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं कुछ जिलों में धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप भी सामने आए हैं। सहारनपुर में एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक पर ₹12.20 लाख की रिश्वत लेकर ओटीपी साझा न करने का आरोप लगाया है। बीएसए ने इस पर जांच समिति गठित की है।

मुजफ्फरनगर में भी मनमानी
मुजफ्फरनगर में परस्पर तबादले के लिए गलत जोड़ा बनाने और मनमानी की शिकायत सामने आई है। यह मामले परस्पर तबादला प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story