बहराइच: आदमखोर का आतंक! पानी भरने गई महिला को झाड़ियों में दबोचा- मौत, 8 साल के बच्चे पर मारा झपट्टा

आदमखोर का आतंक! पानी भरने गई महिला को झाड़ियों में दबोचा- मौत, 8 साल के बच्चे पर मारा झपट्टा
X

तेंदुए के दोहरे हमले से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। 

बहराइच के फखरपुर और सुजौली क्षेत्रों में तेंदुए के हमलों से दहशत फैल गई है। वारदातों के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे वन विभाग की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं।

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हिंसक तेंदुए का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को फखरपुर और सुजौली क्षेत्रों में तेंदुए ने दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में भय और तनाव व्याप्त है।

फखरपुर के उमरी दहलौ गांव में तेंदुए ने एक 55 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया, जबकि सुजौली क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।



झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने ले ली महिला की जान

जानकारी के अनुसार, फखरपुर के उमरी दहलौ गांव की निवासी शांति देवी (55) दोपहर में पानी भरकर खेत की तरफ से लौट रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया।तेंदुए ने महिला के गले, सिर और माथे को बुरी तरह से चबा डाला।



स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया और तुरंत बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुजौली में मासूम पर हमला, अस्पताल में जारी है इलाज

दूसरी घटना सुजौली थाना क्षेत्र की है, जहां आदमखोर जानवर ने एक 8 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। हमले में बालक बुरी तरह से घायल हो गया है। बच्चे को आनन-फानन में बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल बालक का इलाज जारी है। बच्चे की मां सीमा ने बताया कि हमले के बाद से ही पूरे परिवार में डर का माहौल है।

ग्रामीणों में आक्रोश, वन विभाग की टीम मौके पर

तेंदुए के दोहरे हमले से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।



घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, तब तक क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story