पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी: कहा पवन सिंह को लखनऊ में मारेंगे, उल्टी गिनत शुरू!

पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी पहलुओं पर जांच तेज कर दी है।
लखनऊ डेस्क : भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' पवन सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक टीवी शो में स्टेज शेयर करने को लेकर दी गई है।
धमकी भरे मैसेज में स्पष्ट रूप से 'लखनऊ में गोली मारने' और 'उल्टी गिनती शुरू' होने की बात कही गई है, जिसके बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमकी का मुख्य कारण और संदेश
पवन सिंह को यह धमकी तब मिली जब वह बिग बॉस-19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ स्टेज पर परफॉरमेंस देने की तैयारी कर रहे थे। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का सलमान खान से पुराना बैर है।
धमकी देने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य 'बबलू' बताया। धमकी भरे वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिसमें लिखा गया है: "पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टा गिनती शुरू है।
सलमान खान के साथ काम करता है ना, मारेंगे लखनऊ में उसको। दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बबलू।" इस मैसेज में यह भी कहा गया कि गैंग के बारे में जानकारी पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा से पूछ ली जाए।
दो दिन लगातार कॉल और मैनेजर का खुलासा
पवन सिंह के मैनेजर नीरज सिंह के अनुसार, सबसे पहले 6 दिसंबर की रात करीब 10 बजे उनकी टीम के सदस्य प्रियांशु को धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल आया।
कॉल करने वाले ने साफ़ चेतावनी दी कि पवन सिंह सलमान खान के साथ मंच साझा न करें, नहीं तो उनका अंजाम सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।
लगातार दो दिनों तक धमकी भरे कॉल और मैसेज आते रहे। अगले दिन, मैनेजर को उसी नंबर से मैसेज आया और फिर दूसरे नंबर से कॉल करके 15 से 20 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की गई।
धमकी देने वाले ने पवन सिंह को दोबारा सलमान खान के साथ काम न करने की कड़ी चेतावनी दी।
मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज और सुरक्षा घेरा
धमकी की गंभीरता को देखते हुए पवन सिंह की टीम ने तत्काल मुंबई पुलिस से संपर्क किया। अभिनेता के मैनेजर ने एंटी एक्सटॉर्शन सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात नंबरों और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
धमकी के बावजूद, पवन सिंह ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने का फैसला किया। शो के सेट पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और भारी तादाद में पुलिस बल और निजी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
धमकी के बावजूद पवन सिंह ने दी परफॉरमेंस
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जानलेवा धमकी मिलने के बाद भी, भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अपने कार्यक्रम से पीछे नहीं हटे।
उन्होंने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ न केवल स्टेज साझा किया, बल्कि शानदार परफॉरमेंस भी दी। पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी पहलुओं पर जांच तेज कर दी है।
