सहकारिता को बढ़ावा: डिजिटल पोर्टल 'कृषक पंजिका' और 'एम पैक्स सदस्यता महाअभियान' की शुरुआत

krishak panjika portal
X
लखनऊ में कृषक पंजिका पोर्टल और एम पैक्स सदस्यता महाअभियान की शुरुआत, सहकारिता को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम।

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में, सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए लखनऊ में एक बड़े अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान, 'कृषक पंजिका' नामक एक डिजिटल पोर्टल और 'एम पैक्स सदस्यता महाअभियान' का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सहकारिता एवं नागरिक विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सहकारिता क्षेत्र में डिजिटल क्रांति

इस अवसर पर, सहकारिता राज्य मंत्री ने डिजिटल पोर्टल 'कृषक पंजिका' का अनावरण किया। यह पोर्टल किसानों और ग्रामीणों को सहकारी समितियों से जोड़ने में मदद करेगा। इस पहल का उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता लाना है, ताकि किसानों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

एक महीने तक चलेगा सदस्यता अभियान

ग्रामीण विकास और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, एक महीने तक चलने वाले 'एम पैक्स सदस्यता महाअभियान' की भी शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत, किसानों, युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों को सहकारी समितियों से जोड़ा जाएगा। उन्हें ऋण सुविधा, उर्वरक, बीज, कृषि यंत्र, भंडारण और उनकी उपज का उचित मूल्य जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली एम पैक्स को सम्मान

कार्यक्रम में उन एम पैक्स (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। यह सम्मान सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे, जिनमें संजय निषाद, धर्मपाल सिंह सैनी, और जेपीएस राठौर शामिल थे। साथ ही, भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सचिव आशीष कुमार भूटानी भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद रहें। आपको बता दें राज्य में अब तक 715 नए एम पैक्स का गठन किया जा चुका है, जो इस अभियान को और गति देगा।

सोर्स: हरिभूमि लखनऊ ब्यूरो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story