कौशांबी: 15 साल की रिया को 1 महीने में 7 बार सांप ने डसा, इलाके में दहशत

Kaushambi: 15-year-old Riya bitten by snake 7 times in 1 month uttar pradesh latest news
X

कौशांबी जिले के भैसहापर गांव में 15 साल की रिया को एक ही सांप ने 1 महीने में 7 बार डस लिया।

कौशांबी जिले के भैसहापर गांव में 15 साल की रिया को एक ही सांप ने 1 महीने में 7 बार डस लिया। यह घटना परिवार और गांववालों के लिए रहस्य बन गई है।

टी एन मिश्रा की रिपोर्ट: कौशांबी जिले के भैसहापर गांव में 15 साल की रिया मौर्य पिछले एक महीने में 7 बार सांप के डसने का शिकार हो चुकी है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है। परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि हर बार वही काला सांप आता है और रिया को ही निशाना बनाता है। पहली बार यह घटना 22 जुलाई को खेत में धान की रोपाई के दौरान हुई थी। इसके बाद अगस्त महीने में कई बार यह सिलसिला दोहराया गया।

परिवार का दर्द और डर

रिया के पिता राजेंद्र मौर्य बताते हैं कि जब तक वह बेटी के पास रहते हैं, सांप नहीं आता, लेकिन जैसे ही वह दूर जाते हैं, रिया को डस लेता है। इलाज में परिवार की सारी जमा-पूंजी खर्च हो चुकी है। छोटे बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए ननिहाल भेज दिया गया है। अब पूरा परिवार गांव छोड़ने की सोच रहा है। गांववालों का भी कहना है कि प्रशासन और वन विभाग ने अब तक कोई मदद नहीं की।

डॉक्टरों की हैरानी

रिया को अब तक कई बार अस्पताल लाया जा चुका है। सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अखिलेश सिंह के अनुसार, हर बार पैरों पर सांप के दांतों के निशान मिले हैं और एंटी-वेनम दिया गया है। दो बार उसे जिला अस्पताल भी रेफर करना पड़ा। डॉक्टर भी मानते हैं कि किसी एक ही बच्ची को बार-बार सांप का डसना बेहद असामान्य है। यह घटना मेडिकल दृष्टि से भी रहस्यपूर्ण मानी जा रही है।


रहस्य या इत्तेफाक?

इस पूरे मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कोई इसे पिछले जन्म का बदला मान रहा है, तो कोई इसे तांत्रिक कारण से जोड़ रहा है। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि गांव के आसपास सांपों की अधिकता ही वजह हो सकती है। सच चाहे जो भी हो, रिया और उसका परिवार लगातार डर और संकट में जी रहा है। ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि सांप को जल्द पकड़ा जाए और परिवार को राहत दी जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story