कानपुर में स्कूटर धमाके से अफरातफरी: मेस्टर्न रोड पर जोरदार विस्फोट, 6 से ज्यादा घायल; कई की हालत गंभीर

Kanpur Scooter Blast
X

Kanpur Scooter Blast

कानपुर में बुधवार (8 अक्टूबर) दोपहर मेस्टर्न रोड पर खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक जोरदार धमाका हो गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Kanpur Scooter Blast: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मेस्टर्न रोड पर खड़ी एक स्कूटर में अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग घबराकर भागने लगे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत उर्सुला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गंभीर घायलों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

कब और कहां हुआ हादसा?

यह हादसा बुधवार शाम करीब 7:15 बजे कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार इलाके में हुआ। यह इलाका घनी आबादी वाला और बेहद व्यस्त बाजारों में से एक है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी दो इलेक्ट्रिक स्कूटियों में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई।

विस्फोट के तुरंत बाद आग और धुएं के गुबार उठे, जिससे दुकानें बंद हो गईं और लोग दहशत में भागने लगे। मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

स्कूटर का प्रकार और विस्फोट की वजह

धमाका एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुआ बताया जा रहा है। विस्फोट इतना भीषण था कि स्कूटर के पुर्जे दूर-दूर तक बिखर गए। पुलिस को शक है कि यह बैटरी ओवरहीटिंग या चार्जिंग सिस्टम की खराबी से जुड़ा मामला हो सकता है। हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

मौके पर पहुंची पुलिस और जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया। ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है और आसपास की दुकानों को फिलहाल बंद करा दिया गया है।

एसएसपी कानपुर ने कहा, “विस्फोट के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह प्राथमिक रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी से जुड़ा हादसा लगता है। लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील है।”

ई-स्कूटर विस्फोट की घटनाएं बढ़ी

हाल के महीनों में यूपी में ई-स्कूटर विस्फोट की घटनाएं बढ़ी हैं। फरवरी में मेरठ और जनवरी में कानपुर में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। जानकारों का कहना है कि सस्ते ई-वाहनों की बैटरी क्वालिटी और सुरक्षा मानक पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि ऐसे हादसे टाले जा सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story