झांसी सड़क हादसा: बागेश्वर धाम से लौट रहे अधिवक्ता की मौत, तीन घायल

Jhansi road accident
Jhansi Accident News: झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में कार चला रहे लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र नारायण (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार उनकी सहेलियां श्वेता पांडेय और प्रियंका पांडेय तथा साथी अधिवक्ता सत्यम मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
चारों दोस्त मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम दर्शन कर लौट रहे थे, तभी ओरछा तिगैला के पास दिगारा बाईपास पर हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को योगेंद्र का शव कार का अगला हिस्सा काटकर बाहर निकालना पड़ा। घायलों को तुरंत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया है।
श्वेता पांडेय की हालत नाजुक
घायलों में श्वेता पांडेय की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। श्वेता मूल रूप से हावड़ा (प. बंगाल) की रहने वाली हैं और लखनऊ में रहकर UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उनकी बहन प्रियंका वकालत कर रही हैं।
पति गुजरात में करते हैं नौकरी
श्वेता के पति सुयश शुक्ला अहमदाबाद (गुजरात) में नौकरी करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वे झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
