थूक विवाद के बाद अब करोड़ों की ठगी: फंस गए जावेद हबीब! कॉइन निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, अब तक 20 FIR

कॉइन में निवेश के झांसे से फंसे लोग, ठगी का आंकड़ा 5 करोड़ तक
लखनऊ डेस्क: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और एक सहयोगी सैफुल पर संभल पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इन तीनों के खिलाफ कॉइन में निवेश के नाम पर लोगों से कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। संभल के रायसत्ती थाने में इनके खिलाफ 5 और नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही अब तक दर्ज हुए मुकदमों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है। यह ठगी का मामला पुलिस के लिए संभल में किसी भी धोखाधड़ी मामले में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई बन गया है।
ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस से संपर्क करना शुरू कर दिया है, और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 35 तक पहुँच चुकी है। इन पीड़ितों में दो महिलाएँ भी शामिल हैं। संभल और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों से यह ठगी की गई है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि ठगी गई कुल रकम लगभग पाँच करोड़ रुपये तक हो सकती है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि ठगी के शिकार लोगों द्वारा दी गई अलग-अलग तहरीर के आधार पर ये मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
12 दिनों में 20 मुकदमे दर्ज, पुलिस कर रही है गहन जांच-पड़ताल
जावेद हबीब, उनके बेटे और सहयोगी के खिलाफ पहला मुकदमा 24 सितंबर को दर्ज किया गया था, और केवल 12 दिनों के भीतर ही मुकदमों की संख्या 20 तक पहुँच गई है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों को एफएलसी कॉइन में निवेश करने का झाँसा दिया गया था। जब लोगों को उनकी मूल रकम भी वापस नहीं मिली, तो उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं और उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के गाँव मदाला निवासी सुहेब, मदाला फत्तेहपुर निवासी अजीम, अकबरपुर गहरा निवासी आगोशे चमन, हुमा फराज और नखासा थाना क्षेत्र के गाँव फतेहपुर देव निवासी अंसार हुसैन की तहरीर के आधार पर नई रिपोर्टें दर्ज की गई हैं। पुलिस लगातार इस मामले की जाँच-पड़ताल कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पहले भी विवादों में आ चुके हैं। जनवरी 2022 में, थूक लगाकर बाल काटने के मामले में उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी। अब, उनका नाम एक कहीं ज़्यादा गंभीर मामले से जुड़ा है, संभल में वित्तीय धोखाधड़ी का।
