कौशल का महाकुंभ: ITOT अलीगंज ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम, 10 में से 9 ट्रेड में नम्बर वन

ITOT अलीगंज ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम, 10 में से 9 ट्रेड में नम्बर वन
X

संस्थान भारत के 151 CITS संस्थानों में प्रथम रहा।

आईटीओटी अलीगंज, लखनऊ ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 10 में से 9 व्यवसायों में प्रथम स्थान प्राप्त करके इतिहास रच दिया है। संस्थान भारत के 151 CITS संस्थानों में प्रथम रहा।

लखनऊ : ​आईटीओटी (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स) अलीगंज, लखनऊ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण करने की मंशा को साकार करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान के प्रशिक्षार्थियों ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 व्यवसायों में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय गौरव प्रदान किया है। यह संस्थान भारत के कुल 151 CITS संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण लाया है।

​प्रधान मंत्री मोदी ने किया टॉपर्स का सम्मान

​संस्थान की दो मेधावी प्रशिक्षार्थियों, कु. साक्षी चौरसिया (C.S.A.) और प्रीति कांडू (इलेक्ट्रीशियन), को उनकी उत्कृष्टता के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में 4 अक्टूबर को सम्मानित किया गया। प्रीति कांडू ने CITS (क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम) परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई थी, जबकि साक्षी चौरसिया ने भी अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया।

यह सम्मान प्रधानमंत्री के ‘स्किल्ड इंडिया’ विजन की सफलता को दर्शाता है। प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने संस्थान की उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आईटीओटी लखनऊ के प्रशिक्षक पूरे प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए एक आदर्श स्थापित कर रहे हैं। यह संस्थान प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण मानकों को नई ऊचाई पर ले जा रहा है।

​मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा प्रोत्साहन

​व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 16 प्रशिक्षार्थियों और संस्थान स्तर पर चयनित 15 प्रशिक्षुओं को मंगलवार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 'स्किल्ड इंडिया' और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'कौशल युक्त उत्तर प्रदेश' विज़न आईटीओटी लखनऊ सफलतापूर्वक साकार कर रहा है। उन्होंने जोर दिया कि यह सफलता संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है।

इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए, जिससे वे भविष्य में भी इसी तरह की उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रेरित हो सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story