Trade Fair 2025: UP के हुनर पर दुनिया की नज़र, युवा उद्यमियों को मिलेगा ग्लोबल मंच

International Trade Show 2025
International Trade Fair 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला होना है। जिसमें वह न सिर्फ अपने उत्पादों को प्रदर्शन और ब्रांडिंग कर कर सकेंगे, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों से सीधे जुड़ पाएंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के लाभार्थी भी अपने व्यापार को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान क्या है?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना शुरू की थी। इसका लक्ष्य युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देना है। युवा उद्यमियों को इस योजना के तहत 5 लाख तक का ऋण बिना गारंटी और ब्याज के दिया जाता है।
तीसरा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आ रहा है एक नए अंदाज़ में!
— Uttar Pradesh International Trade Show (@UPIntrTradeShow) September 8, 2025
UPITS 2025 लेकर आ रहा है #व्यापार, संस्कृति और #मनोरंजन का सबसे बड़ा उत्सव!✨
लज़ीज़ खाने का स्वाद, लोक #नृत्य और म्यूज़िक बैंड का मज़ा, लकी ड्रॉ में इनामों की बरसात और शॉपिंग का बेहतरीन मौका - सब कुछ एक ही जगह!
बनारस से… pic.twitter.com/UnjT8Ao1be
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान एक ऐसी पहल है, जिसने हजारों युवाओं को अपने सपनों को हकीकत में बदलने का मौका दिया है। अब तक, 2 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 84,426 को 3,431 करोड़ का ऋण मिल चुका है। इसमें 60,005 पुरुष और 24,421 महिलाएं शामिल हैं।
व्यापार मेले में मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय मंच
ग्रेटर नोएडा का यह व्यापार मेला युवा उद्यमियों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग उन सफल उद्यमियों को चिह्नित कर रहा है, जिन्हें इस मेले में अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के सामने पेश करने का मौका मिलेगा।
संभावित ग्राहकों और निवेशकों से जुड़ने का मौका
अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो (International Trade Show) 2025 सिर्फ उत्पादों को दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) बैठकों और गोलमेज सम्मेलनों में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। ये बैठकें उन्हें संभावित ग्राहकों और निवेशकों से जोड़ेंगी। जिससे उनके व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।नवाचारों को मिलेगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि युवा उद्यमियों के नवाचारों को प्राथमिकता दी जाए। MSME विभाग इसके लिए अलग सूची बना रहा है। जो युवा पारंपरिक उत्पादों से हटकर कुछ नया और इनोवेटिव कर रहे हैं, उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिले। अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक ऐसे नवाचारों की तलाश में रहते हैं और यह युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को दुनिया के सामने लाने का एक बेहतरीन मंच है।
करोड़पति बनने की राह खोल सकता मेला
मेले के जरिए युवा उद्यमी न केवल बड़े ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अपने ब्रांड को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर सकते हैं। यह सब मिलकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बना सकता है। भविष्य में करोड़पति बनने की राह खोल सकता है। यह एक ऐसा मंच है जो यूपी के मेहनती और प्रतिभाशाली युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने का वास्तविक मौका दे रहा है।
रिपोर्ट: लखनऊ ब्यूरो, हरिभूमि
