आगरा: होटल में IIT इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर का नाम

आगरा के होटल में आईआईटी इंजीनियर ने की आत्महत्या।
Agra iit engineer suicide Case: आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के एक होटल में एक आईआईटी इंजीनियर ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है, जिसने 4 अगस्त को होटल में चेक-इन किया था। घटना की जानकारी तब सामने आई जब लंबे समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला और होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया।
सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर का नाम
सूचना मिलने के बाद पुलिस जब कमरे में पहुंची तो रोहित को फंदे से लटका पाया गया। जांच के दौरान पुलिस को एक पैन ड्राइव मिली, जिसमें एक विस्तृत सुसाइड नोट था। इस सुसाइड नोट में SN मेडिकल कॉलेज, आगरा की एक महिला डॉक्टर का नाम सामने आया है, जिससे मामला और भी रहस्यमयी हो गया है।
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी सिटी आगरा सोनम कुमार के अनुसार, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पैन ड्राइव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। महिला डॉक्टर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आत्महत्या से जुड़ी परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
