लखनऊ: यूपी के तीन IAS अफसर बने अपर मुख्य सचिव, जानें किसे मिला कौन-सा विभाग

UP IAS officers promotion
X
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1994 बैच के तीन वरिष्ठ IAS अफसरों- लीना जोहरी, अमित कुमार घोष और पार्थसारथी सेन शर्मा को अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया है। जानें कौन किस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देने के लिए एक अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार ने सोमवार, 30 सितंबर को 1994 बैच के तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) पद पर पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों में लीना जोहरी, अमित कुमार घोष और पार्थसारथी सेन शर्मा शामिल हैं।

  • IAS लीना जोहरी वर्तमान में प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास तथा महानिदेशक, राष्ट्रीय पोषण मिशन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
  • IAS अमित कुमार घोष प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
  • IAS पार्थसारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा पद पर कार्यरत हैं।

पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों को नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 2.25 लाख रुपए का निर्धारित वेतनमान मिलेगा।

माना जा रहा है कि इस निर्णय से प्रदेश के प्रशासन में उच्च स्तरीय नेतृत्व और अधिक मजबूत होगा। इन अधिकारियों का अनुभव और कार्यकुशलता शासन-प्रशासन की दिशा में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी।

यह कदम प्रदेश सरकार की उस नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत अनुभवी और सक्षम अधिकारियों को नेतृत्वकारी जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं ताकि विकास कार्यों की गति और तेज़ हो सके। कुल मिलाकर, इन तीनों अधिकारियों की पदोन्नति से उत्तर प्रदेश प्रशासन में एक नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story