अलीगढ़: मंदिरों के दीवारों पर लिखा 'I Love Muhammad' धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस हाई अलर्ट

अलीगढ़ के भगवानपुर और बुलाकीगढ़ी गावों के पांच मंदिरों की दीवारों पर 'I Love Muhammad' लिखा पाया गया।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को सांप्रदायिक तनाव तब गहरा गया, जब भगवानपुर और बुलाकीगढ़ी गावों के पांच मंदिरों की दीवारों पर 'I Love Muhammad' लिखा पाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार, फोरेंसिक विशेषज्ञों और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाहबख्श, हमीद और यूसुफ सहित आठ लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटना के पीछे के वास्तविक साजिशकर्ताओं का पता लगाने में जुटी हुई है।
करणी सेना के आरोप-साक्ष्य मिटाने और लापरवाही का प्रयास
इस मामले में करणी सेना के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। करणी सेना ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में लापरवाही बरती और असली दोषियों को पकड़ने के बजाय, उलटे घटना की जानकारी देने वाले ग्रामीण को ही हिरासत में ले लिया। उन्होंने दावा किया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने माहौल को 'शांत' करने के बहाने मंदिर की दीवारों से आपत्तिजनक नारे मिटाने की कोशिश की। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस को अपना रुख बदलना पड़ा।
सांप्रदायिक द्वेष या भूमि विवाद?
पुलिस प्रशासन इस घटना को कई मायनो से देख रही है। एसएसपी नीरज कुमार ने पुष्टि की है कि केवल धार्मिक विद्वेष फैलाने की आशंका ही नहीं, बल्कि जमीन से जुड़े किसी पुराने विवाद के एंगल से भी मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में कुछ लोगों के बीच भूमि को लेकर पुराना झगड़ा होने की बात सामने आई जिसे संवेदनशील तरीके से भड़काने की कोशिश की जा सकती है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भले ही शांति बनाए रखने के लिए नारे हटा दिए गए हों, लेकिन फोरेंसिक टीम ने सभी आवश्यक नमूने ले लिए हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
शांति बहाली के प्रयास और कानपुर विवाद की याद
स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने दोनों गावों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दोनों समुदायों के साथ शांति समिति की बैठकें आयोजित की हैं। कुछ महीने पहले कानपुर में हुई ऐसी ही एक घटना हुई थी जहा'I Love Muhammad' के बोर्ड लगाने पर बड़ा विवाद हुआ था। पुलिस को आशंका है कि कुछ तत्व जानबूझकर इस तरह के कृत्य कर उत्तर प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
