बरेली: पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने खाया ज़हर, मौत से पहले सुसाइड नोट में लिखी दिल की बात!

परिजनों की शिकायत के आधार पर, पत्नी, प्रेमी विशाल और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैंट के चनहेटी निवासी एक अधिवक्ता कमल कुमार सागर ने अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, कमल कुमार की पत्नी तीन महीने पहले अपने प्रेमी विशाल के साथ चली गई थीं, जिससे वह गहरे सदमे में थे। रविवार देर रात उन्होंने ज़हर खा लिया, और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद कदम से पहले, कमल कुमार ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पत्नी के भाग जाने का गहरा सदमा
कमल कुमार सागर, जिनका विवाह 2017 में हुआ था और जिनके दो छोटे बच्चे हैं, अपनी पत्नी के जाने के बाद से लगातार मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उनकी पत्नी कोमल लगभग तीन महीने पहले अपने प्रेमी विशाल के साथ चली गई थीं। इस घटना ने उनके वैवाहिक जीवन को पूरी तरह से तोड़ दिया था और वह अपने परिवार और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थे। इसी मानसिक पीड़ा और अवसाद के चलते उन्होंने रविवार देर रात ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया। परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, वे उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में लगाए गए गंभीर आरोप
आत्महत्या करने से ठीक पहले, कमल कुमार सागर ने एक सुसाइड नोट लिखा, इस नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी, उसके प्रेमी विशाल और अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। कमल कुमार ने नोट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि ये लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके कारण उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।
पुलिस की कार्यवाही और आगे की जांच
इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ता कमल कुमार सागर के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को भी जांच के लिए अपने पास रखा है। कमल कुमार के परिजनों की शिकायत के आधार पर, उनकी पत्नी कोमल, प्रेमी विशाल और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
