UP Crime News: बहराइच में संपत्ति के लालच में पति ने की पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या

UP Crime News: बहराइच से दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। अभी तक मृतकों के शव बरामद नहीं हुए हैं।

बहराइच, उत्तर प्रदेश: जमीन के लालच में एक व्यक्ति की हैवानियत ने मानवता को शर्मसार कर दिया। मोतीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी अनिरुद्ध ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। उसने 14 अगस्त 2025 को इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया और शवों को लखीमपुर खीरी ले जाकर शारदा नदी में फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार, अभी तक पत्नी और बच्चियों के शव बरामद नहीं हो सके हैं।अनिरुद्ध की क्रूरता यहीं नहीं रुकी। उसने संपत्ति के लालच में पहले 2018 में अपने बड़े भाई संतोष की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने अपने भाई की विधवा और हत्या की मुख्य गवाह से शादी कर ली।

अनिरुद्ध लगातार अपनी पत्नी पर मामले में सुलह करने का दबाव बनाता रहा। जब पत्नी ने सुलह से इनकार किया, तो उसने अपनी पत्नी और तीनों मासूम बेटियों की भी हत्या कर दी। इस तरह उसने कुल पांच लोगों की जान ली।

पुलिस ने इस क्रूर हत्यारे को मोतीपुर के गायघाट से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अनिरुद्ध ने अपने काले कारनामों को कबूल किया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि संपत्ति का लालच किसी को इतना क्रूर बना सकता है। पुलिस शवों की तलाश में शारदा नदी के आसपास छानबीन कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story