UP Political News 2025: योगी आदित्यनाथ के फैसले पर मायावती खुश? क्या बदलेगी यूपी की सियासी फ़िज़ा

योगी आदित्यनाथ के फैसले पर मायावती हुई खुश।
UP Political News 2025: कानपुर का गौतम बुद्ध पार्क एक बार फिर चर्चा में है। वजह है नगर निगम की वह योजना, जिसमें यहां 12 ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप स्थापित करने का प्रस्ताव था। ₹15 करोड़ की लागत से इसे एक “थीम पार्क” के रूप में विकसित किया जाना था, लेकिन भारी विरोध और राजनीतिक दबाव के बाद सरकार ने इसे रद्द कर दिया।
विरोध क्यों हुआ?
यह पार्क 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में बनवाया था। बौद्ध और अंबेडकरवादी संगठनों का कहना था कि यह स्थान बौद्ध अनुयायियों के लिए आस्था और सम्मान का केंद्र है। ऐसे में यहां किसी अन्य धर्म का थीम पार्क बनाना उचित नहीं है।
मायावती का रुख
बसपा प्रमुख मायावती ने इस फैसले पर खुलकर आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह कदम समाज में अशांति फैलाने वाला है और गौतम बुद्ध की शिक्षाओं के खिलाफ है। उन्होंने मांग की थी कि सरकार इस योजना को तुरंत वापस ले।
कानपुर के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किये जाने की आज मीडिया में ख़बर छपी है, जिसका स्वागत व यूपी सरकार को इसके लिये धन्यवाद भी है। उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके…
— Mayawati (@Mayawati) September 3, 2025
सरकार ने फैसला बदला
लगातार बढ़ते विरोध और राजनीतिक दबाव के बाद नगर निगम ने इस योजना को रद्द करने का ऐलान किया। अब गौतम बुद्ध पार्क में ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप स्थापित नहीं किए जाएंगे।
सियासी असर
सरकार के इस कदम का सभी विरोधी संगठनों ने स्वागत किया है। मायावती ने भी इस फैसले की सराहना की, जिससे साफ है कि यह विवाद यूपी की राजनीति में नई सियासी हलचल ला सकता है। सवाल यह है कि क्या इस मुद्दे पर बसपा को जनता का नया समर्थन मिलेगा और क्या यूपी की सियासी फिज़ा बदलने वाली है?
सोर्स: हरिभूमि लखनऊ ब्यूरो
