Ganga Dussehra: काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दशाश्वमेध घाट पर गूंजे मंत्र; जानें गंगा दशहरा का धार्मिक महत्व

गंगा दशहरा पर काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दशाश्वमेध घाट पर गूंजे मंत्र।
Ganga Dussehra 2025 : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। काशी घाटों विशेष रूप से दशाश्वमेध घाट में गुरुवार (5 जून) सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा स्नान किया। इस दौरान दीपदान कर गंगा आरती कर पुण्य लाभ भी लिया। काशी के घाटों पर सुबह से मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं।
Varanasi, Uttar Pradesh: On the occasion of Ganga Dussehra, thousands of devotees thronged Kashi’s ghats, especially Dashashwamedh, to take a holy dip in the Ganges. Devotees performed Deepdaan, Ganga Aarti and chanted mantras pic.twitter.com/OHTljurWzz
— IANS (@ians_india) June 5, 2025
गंगा दशहरा का धार्मिक महत्व
गुजरात से आए श्रद्धालु विजय महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में गंगा दशहरा का बहुत महत्व है। मान्यता है कि आज ही के दिन गंगा मां पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। यही कारण है कि इस दिन को पवित्र डुबकी के लिए सबसे शुभ माना जाता है।
Varanasi, Uttar Pradesh: Dashashwamedh Ghat priest, Vivekanand says, "Today is the Shukla Paksha of the month of Jyeshtha, which we celebrate as Ganga Dussehra. This day is significant because Bhagirath performed intense penance to bring Ganga Maa to Earth..." pic.twitter.com/Fcm1Mxig1f
— IANS (@ians_india) June 5, 2025
गंगा दशहरा क्यों मनाया जाता है?
दशाश्वमेध घाट के पुजारी पं. विवेकानंद ने बताया कि आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। यही वह दिन है जब राजा भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा मां धरती पर अवतरित हुई थीं। हमारी सनातन परंपरा में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। खासकर, गंगा दहशरा पर लाखों-लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं।
गंगा स्नान का महत्व
पुजारी पं. विवेकानंद के मुताबिक, श्रद्धालु गंगा दहशरा पर पुण्य प्राप्ति, पितृ उद्धार और जीवन शुद्धि के लिए गंगा स्नान करते हैं। वाराणसी प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतज़ाम किए हैं।
Prayagraj, Uttar Pradesh: The festival of Ganga Dussehra is being celebrated with devotion in Prayagraj. Thousands of devotees gathered at Triveni Sangam since early morning to take a holy dip and perform rituals pic.twitter.com/7LZoK36zqG
— IANS (@ians_india) June 5, 2025
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर आस्था का मेला
प्रयागराज में भी गंगा दशहरा का त्योहार श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। त्रिवेणी संगम पर सुबह से हजारों श्रद्धालु पवित्र स्नान और अनुष्ठान के लिए एकत्र हैं। एक श्रद्धालु ने बताया कि गंगा दशहरा पर पवित्र स्नान के लिए हम मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के तट पर आए हैं।