डॉलर रिटर्न का झांसा देकर लाखों उड़ाए: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और बेटे अनस पर फ्रॉड का आरोप, अब होगी पूछताछ!

रुपये दोगुने करने और डॉलर में रिटर्न देने के मामले में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब पर फ्रॉड का आरोप है।
संभल : उत्तर प्रदेश का संभल लगातार चर्चा में है इससे पहले मस्जिद मामले को लेकर और अब संभल में एफएलसी कंपनी के नाम पर रुपये दोगुने करने और डॉलर में रिटर्न देने का लालच देकर लाखों रुपये के निवेश घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब को भी आरोपी बनाया है। स्थानीय निवेशक सैफुल के माध्यम से यह ठगी की गई, जिसमें हबीब पिता-पुत्र ने सेमिनारों में शामिल होकर लोगों को आकर्षक सपने दिखाए थे। निवेशकों को हर महीने 6% लाभ का वादा किया गया था, लेकिन कंपनी अचानक गायब हो गई। अब तक 16 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
निवेश का लालच और सेमिनार
सितंबर 2023 और मार्च 2024 में संभल में सेमिनार आयोजित किए गए, जहां जावेद हबीब और अनस ने निवेशकों को रुपये दोगुने होने और डॉलर में रिटर्न का झूठा भरोसा दिलाया। शुरुआत में केवल पांच शिकायतें थीं, लेकिन अब तक 16 से अधिक पीड़ित सामने आ चुके हैं, जिससे ठगी की राशि और व्यापकता बढ़ने की आशंका है।जांच में साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने सैफुल के अलावा जावेद हबीब और अनस हबीब को भी आरोपी बनाया है। कई पीड़ितों ने अपनी गाढ़ी कमाई, जमा पूंजी और यहां तक कि अपनी बहन की शादी के लिए रखे पैसे भी इस लालच में निवेश कर दिए, लेकिन उन्हें न लाभ मिला और न ही मूलधन वापस।
पीड़ितों की आपबीती और पुलिस कार्रवाई
जावेद हबीब के नाम और मंच से किए गए वादों पर भरोसा करके मोहम्मद नईम ने चार लाख रुपये, मोहम्मद अमन ने करीब साढ़े पांच लाख रुपये और मोहम्मद हिलाल ने साढ़े चार लाख रुपये समेत कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई इस कंपनी में लगा दी। मोहम्मद हिलाल ने तो डिविडेंड की आस में अपनी बहन की शादी तक रोक दी थी।
लेकिन, जैसे-जैसे समय बीता, कंपनी और रिटर्न दोनों गायब हो गए। जब निवेशकों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो सैफुल उन्हें धमकाने लगा। आखिरकार, पीड़ितों ने हार मानकर अपर पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि लोगों से निवेश के नाम पर ठगी हुई है और सैफुल ही नकदी और ऑनलाइन माध्यमों से रकम लेकर आईडी बनाता था। साथ ही, उसके और जावेद हबीब के बीच सक्रिय संपर्क था, क्योंकि वे कंपनी के कार्यक्रमों में साथ दिखते थे।
जांच का दायरा बढ़ा
29 अगस्त 2025 को सैफुल के खिलाफ थाना रायसत्ती में मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना में यह मिला कि जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब की भी इस पूरे प्रकरण में सक्रिय भूमिका रही है। इसलिए, उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।
अब, विवेचक संभल से मुंबई के लिए रवाना हुए हैं। वे अंधेरी वेस्ट स्थित हबीब के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें लिखित नोटिस देंगे और पूरे मामले पर उनका जवाब तलब करेंगे।
शुरुआत में केवल पांच लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जांच शुरू होते ही यह संख्या 16 से अधिक हो गई है। पुलिस को आशंका है कि ठगी का शिकार हुए और भी कई लोग सामने आ सकते हैं। पुलिस अब ठगी की गई रकम के प्रवाह कंपनी के असली मालिक और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
