त्योहारों पर 'ज़हर' परोसने की साज़िश नाकाम: लखनऊ में नकली मसालों की 152 किलो की खेप जब्त, खाद्य सुरक्षा विभाग का धमाकेदार छापा!

लखनऊ में नकली मसाले और एक्पायर दालों की 152 किलोग्राम की खेप जब्त।
लखनऊ : लखनऊ के चिनहट इलाके में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (FSDA) की टीम ने एक बड़ी और संगठित मिलावटखोरी की साज़िश का पर्दाफाश किया है। दरसल आगामी त्योहारी सीज़न का फायदा उठाकर आम जनता के स्वास्थ्य को गंभीर खतरे में डालने से भी नहीं चूकते। विभाग को शिकायत मिली थी कि चिनहट के मटियारी स्थित दो कंपनियों में भारी मात्रा में एक्सपायर हो चुके खाद्य उत्पाद जमा किए गए हैं और उन्हें केवल री-पैकिंग के माध्यम से बाज़ार में खपाने की तैयारी चल रही है।
त्योहारी सीज़न में मिलावट का 'गंदा खेल'
लखनऊ के चिनहट इलाके में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (FSDA) की टीम ने एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए, जब बाज़ारों में खाद्य उत्पादों की मांग चरम पर होती है, कुछ लालची कारोबारी लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने की घिनौनी तैयारी कर रहे थे। शिकायत मिली थी कि दो कंपनियों में एक्सपायर हो चुके खाद्य उत्पादों को दोबारा पैक कर बाज़ार में खपाने की तैयारी चल रही है। खाद्य विभाग की इस मुस्तैदी ने समय रहते एक बड़े खतरे को टाल दिया है।
विद्या ऋषि' और 'दिव्य लाइफ' पर कड़ी कार्रवाई
सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम ने चिनहट के मटियारी कॉलोनी स्थित दो कंपनियों— विद्या ऋषि इंडिया हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और दिव्य लाइफ प्राइवेट लिमिटेड — पर शनिवार को अचानक धावा बोला। विभाग को मिली खुफिया जानकारी पूरी तरह सही साबित हुई। छापेमारी के दौरान दोनों प्रतिष्ठानों से भारी मात्रा में मिलावटी और मियाद पूरी कर चुके खाद्य उत्पाद जब्त किए गए। यह कार्रवाई मिलावटखोरों के बीच एक दहशत पैदा करने वाली है।
152 किलोग्राम 'ज़हर' और ₹95,000 का माल सीज
इस धमाकेदार छापेमारी में कुल 152 किलोग्राम नकली मसाले और एक्सपायर दालें जब्त की गईं। जब्त की गई सामग्री में धनिया पावडर, फिश मसाला, किचन किंग मसाला, सब्जी मसाला और लगभग 40 किलोग्राम दालें शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस पूरे जब्त माल की अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग 95,000 रुपये है। इसके अलावा, सेहत सुधारने का दावा करने वाले डायबो केयर और नारी शक्ति जैसे फूड सप्लीमेंट और दिव्य फ्लेवर्ड वाटर को भी सीज किया गया है। मौके पर 51 किलोग्राम अतिरिक्त मसाला भी जब्त किया गया।
स्वास्थ्य से खिलवाड़: नमूनों को भेजा गया जांच के लिए
मिलावटखोरों का यह खेल लोगों की सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है। पुराने और एक्सपायर मसालों में हानिकारक रंग और अन्य सस्ते घटकों को मिलाकर उन्हें नया रूप दिया जा रहा था ताकि वे ग्राहकों को असली लगें। खाद्य विभाग ने जब्त किए गए धनिया पावडर, हल्दी पावडर, कश्मीरी पावडर, फिश मसाला और किचन किंग मसाला सहित अन्य फूड सप्लीमेंट के नमूनों को खाद्य विश्लेषक, उत्तर प्रदेश की प्रयोगशाला में गहन जांच के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर और भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की अपील सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस कार्रवाई के साथ आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि त्योहारों के दौरान खरीदारी करते समय खासकर मसालों और अन्य पैकेज्ड खाद्य सामग्री की उत्पादन तिथि, एक्सपायरी डेट और पैकेजिंग की गुणवत्ता को ध्यान से देखें। सस्ते के लालच में आकर अपनी और अपने परिवार की सेहत से समझौता न करें। विभाग ने साफ कर दिया है कि मिलावटखोरों के खिलाफ उनकी यह मुहिम जारी रहेगी और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
