फिरोजाबाद में एनकाउंटर: 8 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी कौशल कुशवाह गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Sandhya Gupta murder Firozabad
X

Sandhya Gupta murder Firozabad

फिरोजाबाद में 8 वर्षीय संध्या गुप्ता की हत्या के आरोपी कौशल कुशवाह को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में चेन की बरामदगी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी।

Encounter in Firozabad : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने शुक्रवार (20 जून 2025) को एनकाउंट कर 8 वर्षीय मासूम संध्या गुप्ता की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी कौशल कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर सोने की चेन भी बरामद किया है, जिसे बच्ची ने पहन रखा था।

17 जून को बच्ची गायब हुई थी
नारखी थाना क्षेत्र में रहने वाली संध्या गुप्ता 17 जून की शाम 7 बजे घर के पास खेलते-खेलते लापता हो गई थी। 18 जून को परिवार की शिकायत पर थाना नारखी में FIR संख्या 178/25 धारा 137(2) BNS व POCSO एक्ट की धाराएं लगाई गई थीं। इसके बाद तीन पुलिस टीमों का गठन कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पुलिस ने संध्या के परिजनों की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले कौशल कुशवाहा, उसके पिता अर्जुन सिंह, मां सुमन देवी (काल्पनिक नाम) और भाई मनीष कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वे गुमराह करते रहे। कड़ाई से पूछताछ करने पर कच्ची दीवार के पास से बच्ची का शव छिपाए होने की जानकारी दी।

एनकाउंटर में आरोपी घायल
कौशल ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसकी चेन रजावली रोड के पास छिपा रखी है। पुलिस अरोपी को चेन बरामद करने ले जा रही थी, तभी उसने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में कौशल के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये आरोपी गिरफ्तार

  • कौशल कुशवाह (19 वर्ष)
  • मनीष कुशवाह (भाई)
  • अर्जुन सिंह (पिता)
  • सुमन देवी (मां - काल्पनिक नाम)
  • (सभी निवासी: ग्राम बछगांव, थाना नारखी, फिरोजाबाद)

आपराधिक धाराएं

  • BNS की धारा 137(2), 65(2), 66, 103(1), 238
  • POCSO एक्ट की धारा 5m/6

बरामदगी

  • 1 देसी तमंचा (.315 बोर)
  • 1 जिंदा और 1 खोखा कारतूस
  • पीली धातु की चेन

कार्रवाई में इन पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका
फिरोजाबाद की यह घटना न सिर्फ मासूम बच्ची की हत्या जैसी अमानवीय क्रूरता को उजागर करती है, बल्कि यूपी पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई का भी उदाहरण है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश गिरी, उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता, विजय चौधरी, अमित कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार और विनीत गौतम की अहम भूमिका रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story