नशा और लव जिहाद' पर सीएम योगी का प्रचंड प्रहार: बोले- 'डेमोग्राफी बदलने की हो रही साजिश, समाज संगठित होकर दे जवाब'

योगी ने लव जिहाद के मुद्दे को देश की जनसांख्यिकी से जोड़ते हुए कहा कि यह एक गहरी साजिश है।
लखनऊ : हरियाणा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने को लेकर बेहद गंभीर चेतावनियां जारी की हैं।
उन्होंने लव जिहाद और डेमोग्राफी में आ रहे बदलावों को एक सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बताया। सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो तत्व हमारी बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
डेमोग्राफी बदलने की साजिश और लव जिहाद पर 'जीरो टॉलरेंस'
मुख्यमंत्री ने लव जिहाद के मुद्दे को देश की जनसांख्यिकी से जोड़ते हुए कहा कि यह केवल व्यक्तिगत अपराध नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के जरिए हमारी बेटियों को निशाना बनाकर समाज की संरचना को बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
सीएम ने संकल्प दोहराया कि इस कुचक्र को 'शक्ति' से रोका जाएगा और जो लोग पहचान छिपाकर बेटियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके विरुद्ध सरकार की नीति 'जीरो टॉलरेंस' की रहेगी।
नशाखोरी: पूरी पीढ़ी को खोखला करने वाला 'धीमा जहर'
मुख्यमंत्री ने नशे के विरुद्ध एक नया मोर्चा खोलते हुए इसे 'विनाश का कारण' बताया। उन्होंने कहा कि नशा पूरी युवा पीढ़ी की सोचने-समझने की शक्ति को नष्ट कर देता है और उन्हें पाप कर्मों की ओर धकेलता है।
सीएम योगी के अनुसार, नशा केवल एक बुराई नहीं है, बल्कि यह इंसान के सामर्थ्य को खत्म कर उसे मानसिक रूप से अपंग बना देता है, जिससे समाज और राष्ट्र दोनों कमजोर होते हैं।
सीमा पार से आने वाले ड्रग्स को बताया 'दुश्मनों की साजिश'
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सीमा पार से आने वाला नशा और अवैध ड्रग्स का कारोबार देश के दुश्मनों की एक सोची-समझी साजिश का परिणाम है।
उन्होंने समाज को आगाह किया कि जो लोग जाने-अनजाने में इस अवैध कारोबार का हिस्सा बन रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं।
उन्होंने अपील की कि यदि कोई इस धंधे में लिप्त है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और परिवार को दी जानी चाहिए।
परिवारों को 'संस्कारित' और जागरूक बनाने का आह्वान
सामाजिक सुधार की दिशा में सीएम योगी ने परिवारों की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवारों को संस्कारित करना होगा, ताकि नई पीढ़ी गुमराह न हो।
मुख्यमंत्री के अनुसार, एक संस्कारवान और जागरूक परिवार ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने संतों, योगियों और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
'संगठित समाज' ही देगा साजिशों का मुंहतोड़ जवाब
संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने समाज को संगठित होने का मंत्र दिया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो लोग समझाने पर भी नहीं मान रहे और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ पूरे समाज को एक होकर खड़ा होना होगा।
उन्होंने कहा कि इस 'पाप' की भरपाई अपराधी जीवन भर नहीं कर पाएंगे। सीएम ने स्पष्ट किया कि जब समाज सामूहिक रूप से विरोध में खड़ा होगा, तभी लव जिहाद और नशे जैसी वैश्विक साजिशों का अंत संभव है।
