एनकाउंटर के खौफ से कांपे हत्यारे: भागे-भागे पहुंचे थाने, बोले- "साहब हमें माफ कर दो, हमने ही हत्या की है!

भागे-भागे पहुंचे थाने, बोले- साहब हमें माफ कर दो, हमने ही हत्या की है!
X

अपराधियों ने कहा उन्हें एनकाउंटर का डर है, इसलिए वे खुद को कानून के हवाले कर रहे हैं।

सहारनपुर में हत्या के दो आरोपी, पिंकेश और सत्यम, पुलिस के खौफ और एनकाउंटर के डर से देवबंद कोतवाली पहुंचे और हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस के सख्त रुख के सामने दो वांछित हत्यारों ने मंगलवार को देवबंद कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया।

मुजफ्फरनगर निवासी अभिषेक (22) की हत्या के आरोपी पिंकेश और सत्यम अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस के सामने हाथ जोड़कर कहा, "साहब हमसे बड़ी गलती हो गई, हमें माफ कर दो!" आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें एनकाउंटर का डर है, इसलिए वे खुद को कानून के हवाले कर रहे हैं।

अवैध संबंध की रंजिश में की गई थी शातिराना हत्या

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या के पीछे की मुख्य वजह अवैध संबंधों को बताया। मृतक अभिषेक के आरोपी पिंकेश की पत्नी से और दूसरे आरोपी सत्यम की बहन से कथित तौर पर अवैध संबंध बन गए थे। इसी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची गई।

आरोपियों ने बताया कि पहले पिंकेश अपनी पत्नी की हत्या करना चाहता था, लेकिन दो छोटे बच्चे होने के कारण उसने अभिषेक को ही रास्ते से हटाने का फैसला किया। हत्या की वारदात को बेहद शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया ताकि किसी को शक न हो।

नशा कराकर बेहोशी की हालत में नाले में फेंका गया था शव

22 अक्टूबर को वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के लिए, दोनों आरोपियों ने पहले अभिषेक को शराब और भांग का नशा कराकर पूरी तरह से बेहोश कर दिया। नशा देने के बाद, वे अभिषेक को बाइक पर बिठाकर कई किलोमीटर दूर देवबंद के गांव दूधली स्थित एक नाले के पास लाए।

उन्होंने बेहोशी की हालत में अभिषेक को पुल से नीचे खाले में फेंक दिया। आरोपियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ देर वहीं इंतजार भी किया कि अभिषेक की मौत डूबने से हो गई है, जिसके बाद वे वहां से भागे। बाद में नाले में मिले शव की पहचान अभिषेक के रूप में हुई।

दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

अभिषेक की मौत का मामला अवैध संबंधों में हत्या का निकलने और पुलिस द्वारा 'लंगड़ा अभियान' के तहत ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू किए जाने के बाद, दोनों आरोपी घबरा गए। एनकाउंटर के डर से दोनों आरोपी मंगलवार दोपहर को खुद ही देवबंद कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने मृतक अभिषेक के पिता नरेश की तहरीर पर मामला दर्ज किया था। जुर्म कबूल करने के बाद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story