फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका: 2 छात्रों की मौत, 8 घायल; 1 किमी तक हिले घर

Farrukhabad Blast
Farrukhabad Blast: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार दोपहर एक कोचिंग सेंटर में हुए भीषण विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड स्थित ‘द सन क्लासेज लाइब्रेरी’ में क्लास चल रही थी, तभी अचानक तेज धमाका हुआ।
इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 6 से 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत के हिस्से 20 मीटर दूर तक उड़ गए और आसपास के मकानों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। एक किलोमीटर दूर तक कंपन महसूस किया गया, जिससे लोग दहशत में सड़कों पर आ गए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट में कई छात्रों की मोटरसाइकिलें और स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हुए। कुछ रिपोर्ट्स में दो छात्रों के पैर कटने की भयावह जानकारी सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतनी तेज़ आवाज़ में हुआ कि कुछ देर के लिए पूरा इलाका धूल और मलबे से ढक गया।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और BDS टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं। मृतकों में एक की पहचान 26 वर्षीय आकाश सक्सेना के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान बाकी है।
विस्फोट का कारण अभी अस्पष्ट
पुलिस के अनुसार, धमाके की वजह की पुष्टि अभी नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में सैप्टिक टैंक या गैस सिलेंडर ब्लास्ट की संभावना जताई जा रही है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने वेंटिलेशन की कमी से गैस जमा होने की आशंका जताई है। क्राइम ब्रांच और SOG टीमें जांच में जुटी हैं और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने और जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
यह हादसा प्रदेश में कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा व्यवस्था और मानकों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर धमाके के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
