नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़: 2.30 करोड़ की क्रीम जब्त, इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर!

2.30 करोड़ की क्रीम जब्त, इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर!
X

यह नकली दवा निर्माण इकाई लोनी की ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी।

इन नकली उत्पादों के उपयोग से त्वचा कैंसर और गंभीर बीमारियां होने का खतरा है। इस मामले में फैक्ट्री मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गाज़ियाबाद : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और ड्रग विभाग के एक संयुक्त ऑपरेशन में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में नकली दवाइयां बनाने वाली एक बड़ी अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।

यह फैक्ट्री खतरनाक स्टेरॉयड युक्त स्किन क्रीम और अन्य प्रतिबंधित कॉस्मेटिक उत्पादों का निर्माण कर रही थी। छापेमारी के दौरान, लगभग 2.30 करोड़ रुपए मूल्य की नकली दवाइयां और कच्चा माल जब्त किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, इन क्रीमों के इस्तेमाल से उपयोगकर्ताओं को त्वचा का कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियां होने का खतरा है, जिसके कारण यह मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है।

अवैध फैक्ट्री का संचालन और बरामदगी

यह नकली दवा निर्माण इकाई लोनी की ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के स्टेरॉयड-आधारित क्रीम, एंटी-फंगल और एंटी-बायोटिक क्रीमों की पैकिंग और उत्पादन किया जा रहा था।

बरामद सामान में क्रीम की बड़ी खेप के अलावा, नकली रैपर, पैकेजिंग मशीनें, और भारी मात्रा में तैयार व अर्ध-तैयार कच्चा माल शामिल है।

जांच में यह सामने आया है कि यहा तैयार की गई नकली दवाइयों की सप्लाई केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि पूरे उत्तर भारत के बाज़ारों में की जा रही थी।

स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा

ड्रग विभाग ने पुष्टि की है कि बरामद क्रीमों में उच्च मात्रा में ऐसे स्टेरॉयड और हानिकारक रसायन मौजूद थे, जो त्वचा के लिए अत्यंत घातक होते हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे समय तक इन क्रीमों का उपयोग करने से त्वचा पतली हो सकती है, एलर्जी और संक्रमण हो सकते हैं, और सबसे खतरनाक रूप से त्वचा के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। ये नकली उत्पाद उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर बेचकर उनकी जान और सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

आरोपी गिरफ्तार और कानूनी कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक सहित दो मुख्य आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अब इस रैकेट के पीछे के पूरे नेटवर्क और उन वितरकों का पता लगाने में जुटी है, जो इन नकली दवाइयों को बाजार तक पहुंचा रहे थे। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी दवा या क्रीम को खरीदने से पहले उसकी प्रामाणिकता को सुनिश्चित करें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story