मेरठ-देहरादून हाईवे: बाल-बाल बचे पूर्व CM हरीश रावत! काफिले की गाड़ियों में हुई टक्कर

सुरक्षाकर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को उनके क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और उनके लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की।
मेरठ: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत शनिवार शाम एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। जब हरीश रावत अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे, तभी उनके काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह टक्कर अचानक सामने आए एक वाहन को बचाने के प्रयास में लगी ब्रेक के कारण हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़िया डिवाइडर से टकरा गईं। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे की सूचना पर स्थानीय कांग्रेस नेता और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी में सुरक्षित रूप से आगे रवाना किया गया।
कंकरखेड़ा में हुआ हादसा- कैसे हुआ काफिला दुर्घटनाग्रस्त
यह दुर्घटना शनिवार शाम को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा क्षेत्र के पास उस समय हुई, जब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का काफिला दिल्ली की ओर जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, काफिले में चल रहे वाहनों में से एक महिला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके परिणामस्वरूप काफिले में पीछे चल रही हरीश रावत की कार सहित कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। टक्कर के बाद कारें अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गईं। इस दुर्घटना में हरीश रावत को कोई गंभीर चोट नहीं आई। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बाद में पुष्टि की कि काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई थीं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री को उनके क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और उनके लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की।
उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट के साथ मुजफ्फरनगर सीमा तक सुरक्षित छोड़ा गया, जिसके बाद उन्होंने अपना आगे का सफर जारी रखा। हादसे की खबर सुनते ही पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला सहित कई स्थानीय कांग्रेस नेताओं में हलचल मच गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर हरीश रावत की कुशलक्षेम पूछी। नेताओं ने पुष्टि की कि पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
