यूपी SIR अभियान में तेजी: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, 15 नवंबर तक शत-प्रतिशत गणना फॉर्म वितरित करें BLO

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस अभियान में तेजी लाने के लिए चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 15 नवंबर तक हर हाल में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण शत-प्रतिशत किया जाए।
BLO के लिए जारी की गई विस्तृत गाइडलाइन
इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए बीएलओ के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन के अनुसार, बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र की दो प्रतिया वितरित करेंगे। इन गणना प्रपत्रों में मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या और विधान सभा क्षेत्र का नाम जैसी जानकारी पहले से ही मुद्रित रहेगी।
बीएलओ को मतदाताओं को फॉर्म भरने में मदद करने और उन्हें इस अभियान का महत्व समझाने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने यह भी साफ किया है कि गणना प्रपत्र वितरण और संकलन के दौरान मतदाताओं से किसी भी प्रकार का कोई अनावश्यक दस्तावेज नहीं लिया जाना है, जिससे मतदाताओं में घबराहट न फैले।
गणना प्रपत्र में भरी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारी
मतदाताओं को गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरकर हस्ताक्षर करना होगा और उसमें अपना नवीनतम फोटो भी लगाना होगा। इस प्रपत्र में मतदाताओं को अपनी जन्म तिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम व उनका एपिक नंबर, तथा पति या पत्नी का नाम व एपिक नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
गणना प्रपत्र वितरित करने व भरे हुए वापस लेने की अंतिम समय सीमा पहले 4 दिसंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन 15 नवंबर तक वितरण सुनिश्चित करने से यह कार्य तेजी से पूरा होगा। मतदाता चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in) से भी अपना गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
