लखनऊ के RMLIMS का गौरव बढ़ा: डॉ. शैली महाजन को प्रतिष्ठित पियरे फॉशार्ड अकादमी की अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से किया गया सम्मानित

डॉ. शैली महाजन का चयन उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के आधार पर किया गया।
लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की डॉ. शैल़ी महाजन को क्लिनिकल उत्कृष्टता और अकादमिक योगदान के लिए विश्व के प्रतिष्ठित 'पियरे फॉशार्ड अकादमी (PFA)' की अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से नवाजा गया है।
यह सम्मान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय शोध, नेतृत्व और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है, जिसके बाद संस्थान में खुशी की लहर है।
नई दिल्ली में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह
डॉ. शैल़ी महाजन, जो RMLIMS के दंत चिकित्सा विभाग में एमडीएस (ऑर्थोडॉन्टिक्स एवं डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स) तथा प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें यह सम्मान PFA–इंडिया सेक्शन के 39वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान किया गया। यह समारोह नई दिल्ली के होटल ले मेरिडियन में आयोजित किया गया था, जिसमें देश और विदेश के कई जाने-माने दंत विशेषज्ञ मौजूद रहे।
पियरे फॉशार्ड अकादमी उन दंत चिकित्सकों को सम्मानित करती है जिनका क्लिनिकल कार्य, नेतृत्व क्षमता, नैतिक दृष्टिकोण और समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान रहा हो।
उत्कृष्टता और जन-जागरूकता में डॉ. महाजन का अतुलनीय योगदान
डॉ. महाजन का चयन उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के आधार पर किया गया, जिसने उन्हें इस वैश्विक फेलोशिप के योग्य बनाया। ऑर्थोडॉन्टिक्स के क्षेत्र में उनके शोध कार्य और जन-जागरूकता के प्रति उनकी निष्ठा विशेष रूप से उल्लेखनीय रही है।
इस अवसर पर RMLIMS के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी. एम. सिंह ने डॉ. महाजन को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि उनके प्रयासों से संस्थान का गौरव बढ़ा है। निदेशक डॉ सीएम सिंह ने दंत शिक्षा और रोगी-सेवा के प्रति उनके समर्पण को प्रेरणादायक बताया।
आगे और अधिक समर्पण से कार्य करने की मिली प्रेरणा
इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने के बाद, डॉ. शैल़ी महाजन ने कहा कि यह फेलोशिप उनके लिए सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक समर्पण, जिम्मेदारी तथा उत्साह के साथ अपने शोध और रोगी-सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।
