दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी डॉ. शाहीन के पूर्व पति डॉ. जफर ने खोले बड़े राज, बोले- 'विदेश में बसने की थी ज़िद'

डॉ. जफर ने बताया कि उनकी शादी 2003 में हुई थी और शुरू के 6-7 साल सामान्य रहे।
लखनऊ डेस्क : दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट मामले की मुख्य आरोपी डॉ. शाहीन सईद को लेकर हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
कानपुर के केपीएम अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ और डॉ. शाहीन के पहले पति डॉ. हयात जफर ने उनके आतंकी गतिविधियों से जुड़ाव और अपने तलाक को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें सामने रखी हैं।
तलाक की मुख्य वजह: 'विदेश में बसने का दबाव
डॉ. जफर ने बताया कि उनकी शादी 2003 में हुई थी और शुरू के 6-7 साल सामान्य रहे। हालांकि, इसके बाद डॉ. शाहीन ने उन पर लगातार विदेश में बसने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
डॉ. जफर के अनुसार, शाहीन यूरोप या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाकर स्थायी रूप से बसना चाहती थी, जिसके लिए डॉ. जफर तैयार नहीं थे। डॉ. जफर ने कहा कि यह सोच का अंतर ही उनके बीच अलगाव की मुख्य वजह बना।
उन्होंने बताया कि 2012 में शरियाई तरीके से उनका तलाक हो गया था, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तलाक का वर्ष 2015 भी बताया गया है।
बच्चों से रही दूरी
डॉ. जफर ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 4 साल की थी ज़ब तलाक हुआ था, जो तलाक के बाद से उन्हीं के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद डॉ. शाहीन ने भी भी बच्चों से बात करने की कोशिश नहीं की।
डॉ. जफर ने स्पष्ट किया कि जब तक डॉ. शाहीन उनके साथ थीं, उनमें धर्म के प्रति कोई अति-जागरूकता या आतंकी गतिविधियों से जुड़ाव नहीं दिखा। वह एक लिबरल महिला थीं और सिर्फ ससुराल जाने पर ही बुर्का पहनती थीं।
