बिहार चुनाव 2025: जंगलराज' के विरोध में योगी की दहाड़ - रघुनाथपुर से बक्सर तक RJD पर हमला, बोले- माफिया राज को कुचल देंगे

जंगलराज के विरोध में योगी की दहाड़ - रघुनाथपुर से बक्सर तक RJD पर हमला, बोले- माफिया राज को कुचल देंगे
X

सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर घेरा।

उन्होंने RJD पर 'जंगलराज' और माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, साथ ही उन पर राम मंदिर और सीता मंदिर निर्माण का विरोध करने का भी दावा किया।

बिहार डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला बोला। बिहार की धरती को 'ज्ञान, क्रांति और भक्ति' की भूमि बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वे उन ताकतों को नकार दें, जो बिहार में फिर से 'माफिया राज' या 'जंगलराज' की वापसी चाहती हैं।

RJD पर 'जंगलराज' और माफिया प्रेम का आरोप

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में RJD पर अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'डबल इंजन' सरकार की नीति अराजकता पैदा करने वालों के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की है। उन्होंने रघुनाथपुर सीट से RJD प्रत्याशी और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा, "यहा ऐसी ताकतें फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रही हैं जो बिहार को 'माफिया राज' में धकेलना चाहती हैं। लेकिन NDA के सहयोगी दलों ने तय कर लिया है कि बिहार में 'जंगलराज' की वापसी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।" उन्होंने RJD और कांग्रेस पर अपराधियों को गले लगाने का आरोप लगाया।

राम मंदिर और सीता मंदिर निर्माण पर घेरा

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में RJD, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए उन्हें घेरा। उन्होंने दावा किया कि ये दल आज भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि RJD सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर के निर्माण और उसके आसपास विकास कार्यों का भी विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 6,100 करोड़ की लागत से अयोध्या धाम को सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए काम कर रही है। योगी ने कहा कि RJD और कांग्रेस जैसी पार्टियां औरंगजेब की कब्र पर 'सजदा' करने की आदत रखती हैं।

'डबल इंजन' से विकास और महिला सुरक्षा की गारंटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में NDA की 'डबल इंजन' सरकार को ही विकास, सुशासन और महिला सुरक्षा की एकमात्र गारंटी बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। उन्होंने जोर दिया कि बिहार का सर्वांगीण विकास केवल NDA के माध्यम से ही संभव है, और लोगों से अपील की कि वे उन ताकतों को सत्ता में न आने दें जो केवल अपराधियों को बढ़ावा देती हैं। योगी ने भोजपुरी में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अब विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

शाहपुर में विकास बनाम 'धूमिल पहचान' का मुद्दा

​सीएम योगी आदित्यनाथ ने भोजपुर जिले के शाहपुर में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में रैली करते हुए कांग्रेस और राजद पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में बिहार की पहचान धूमिल हुई थी और विकास कार्य ठप थे। योगी ने कहा कि मोदी जी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन' सरकार ने राज्य की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस दिलाई है। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और याद दिलाया कि राम मंदिर का विरोध करने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है। उन्होंने वीर कुंवर सिंह और जगजीवन बाबू को नमन करते हुए बिहार की धरती को वीरता और स्वाभिमान का प्रतीक बताया और जनता से एनडीए को फिर से चुनने की अपील की।

बक्सर में 'बुलेट ट्रेन' की रफ़्तार से विकास पर जोर

​बक्सर विधान सभा क्षेत्र में अपनी तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास की गति पर ज़ोर दिया। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में मोदी जी और राज्य में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रही 'डबल इंजन' की सरकार बिहार को बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से विकास पथ पर आगे ले जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला और पूछा कि क्या राजद और कांग्रेस राम मंदिर का निर्माण करा सकते थे, जिन्होंने हमेशा इसका विरोध किया। योगी ने कहा कि अब बिहार में कानून-व्यवस्था कायम है और अपराधी दुस्साहस नहीं कर सकते।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story