Bareilly Firing: दिशा पाटनी के घर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी, जानें क्या कहा?

Disha Patani, Khushboo Patani controversy, Aniruddhacharya Controversy, Goldie Brar Gang
X

दिशा पाटनी के घर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी: क्या है अनिरद्धाचार्य विवाद? 

बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी। खुशबू पाटनी के बयान के बाद हुआ हमला, जांच में जुटी पुलिस।

Bareilly Firing News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर शुक्रवार तड़के बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। फायरिंग के समय घर पर दिशा की बहन और पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी, पिता रिटायर्ड DSP जगदीश पाटनी और मां पद्मा पाटनी मौजूद थीं। गोली चलने की आवाज से पूरा परिवार सहम गया। वहीं, दिशा पाटनी उस वक्त मुंबई में थीं।

घटनास्थल पर क्या हुआ?

घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश घर पहुंचे और अचानक फायरिंग करने लगे। परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर पुलिस ने दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। CCTV फुटेज में संदिग्धों की बाइक देखी गई है। क्राइम ब्रांच और SOG की टीमें मामले जांच कर रही हैं।

किसने ली फायरिंग की जिम्मेदारी?

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पोस्ट लिखकर बताया कि दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी ने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान किया है। यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अगली बार इन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

कुख्यात गैंगस्टर्स को टैग की पोस्ट

इस फेसबुक पोस्ट में सनातन धर्म, देवी-देवताओं के सम्मान और फिल्म इंडस्ट्री के लिए चेतावनी जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है। पोस्ट में मोनू ग्रुप, एपी ग्रुप, काला राणा, नरेश सेठी, टीनू हरियाणा, अमरजीत बिश्नोई जैसे कई कुख्यात गैंगस्टर्स के नाम टैग किए गए हैं।

खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य पर की थी टिप्पणी

  • खुशबू पाटनी ने 30 जुलाई को वीडियो जारी कर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान की निंदा की थी। उन्होंने ऐसे लोगों का मुंह तोड़ने की बात कही थी। इसे राष्ट्रविरोधी सोच बताते हुए मंच न दिए जाने की अपील की थी।
  • खुशबू ने यह भी कहा था कि समाज के सारे नामर्द ऐसे लोगों को फॉलो कर रहे हैं। महिलाओं के चरित्र पर उंगली उठाने वाले यह लोग किसी धर्म का प्रतिनिधि नहीं हो सकता।
  • खुशबू पाटनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद दिशा और उनके परिवार को ट्रोल किया जाने लगा।

क्या बोले पड़ोसी और आम लोग?

पड़ोसियों ने घटना को कायराना हरकत बताया है। कहा, महिलाओं पर हमला करना कायरता है। बात का जवाब बात से दें, न कि गोली से। लोगों ने समाज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। साथ ही पुलिस की तत्परता के लिए सराहना की है।

SSP बोले-5 टीमें गठित, जांच जारी

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। FIR दर्ज हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के नेटवर्क को लेकर खुफिया अलर्ट जारी किया है। जल्द मामले का खुलासा करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story