जातीय तनाव: UP में गुंडों का आतंक, कासगंज के दलित परिवार ने छोड़ा गांव; देखें Video

उत्तर प्रदेश: कासगंज के मंडनपुर गांव से दलित समाज के पलायन।
X

उत्तर प्रदेश: कासगंज के मंडनपुर गांव से दलित समाज के पलायन। 

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दलित परिवार का पलायन। मंडनपुर गांव के इन ग्रामीणों ने बताया, यादव समाज के कुछ लोग गांव में रहने नहीं देते। पढ़ें पूरी खबर

Dalit Family Palayan Kasganj : उत्तर प्रदेश में कासगंज जनपद के मंडनपुर गांव से चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। ढोलना थाना क्षेत्र के इस गांव में गुंडों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि दलित परिवार पलायन को मजबूर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गांव छोड़कर जा रहे लोगों ने बताया कि यादव समाज के 40 से 50 लोग उन्हें गांव में नहीं रहने देते। बेटियों को परेशान करते हैं।

वीडियो वायरल होते ही प्रशासन सक्रिय

कासगंज के मंडनपुर गांव का यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। जिसे लेकर लखनऊ और दिल्ली तक हड़कंप मचा हुहा है। पुलिस के अधिकारी तुरंत गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर माहौल सामान्य करने की कोशिश की। हालांकि, अधिकारियों ने कैमरे के सामने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान देने से साफ इनकार कर दिया।

ग्रामीणों के आरोप और तनावपूर्ण माहौल

जाटव परिवार के मुताबिक, गांव में उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। यादव परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, उनके आतंक के चलते हम लोग यहां सुरक्षित महसूस नहीं करते। यही कारण है कि पलायन का कदम उठाना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले को आपसी विवाद बताया है।

सोशल मीडिया पर बहस

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग इसे सामाजिक भेदभाव और जातीय तनाव का परिणाम बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूज़र्स इसे साजिश करार दे रहे हैं। फिलहाल प्रशासनिक जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story