बस्ती: सोशल मीडिया पर धर्म और जाति के नाम पर बांटने का कुचक्र! युवाओं को सीएम योगी का सन्देश

बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों के प्रति आगाह किया। सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल के शिलान्यास करने बस्ती पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर धर्म और जातियों को बांटने का एक सुनियोजित कुचक्र चलाया जा रहा है, जिससे युवाओं को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है। वहां उन्होंने शिक्षा के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर जोर दिया।
सोशल मीडिया का दुरुपयोग और सीएम की चेतावनी
सीएम योगी ने अपने भाषण में सोशल मीडिया के दोहरे चरित्र की बात कही। उन्होंने कहा कि एक ओर यह सूचना और ज्ञान का एक शक्तिशाली माध्यम है, वहीं दूसरी ओर इसका उपयोग समाज में विभाजन फैलाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे किसी भी जानकारी को बिना जांचे-परखे स्वीकार न करें और फेक न्यूज तथा भड़काऊ सामग्री से दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों का उद्देश्य सिर्फ समाज में अस्थिरता पैदा करना है।
शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार
अपने संबोधन में सीएम योगी ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है। उन्होंने विद्याभारती की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सशक्त और जागरूक युवा ही किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं।
भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना
सीएम योगी ने भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह सपना तभी साकार होगा जब हमारी युवा पीढ़ी ज्ञान, नैतिकता और राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर चलेगी। उन्होंने कहा शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखे और उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि विद्याभारती जैसे संस्थान इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
सीएम योगी ने नौजवानों और समाज के सभी वर्गों से समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए यह बेहद जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें और उन ताकतों को विफल करें जो समाज को बांटना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उसके नागरिक एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखें।
सोर्स: हरिभूमि लखनऊ ब्यूरो
