कोडीन माफियाओं पर सीएम योगी का कड़ा प्रहार: बोले- 'बुलडोजर चले तो चिल्लाना मत', सपा पर भी साधा निशाना

बोले- बुलडोजर चले तो चिल्लाना मत, सपा पर भी साधा निशाना
X

सीएम योगी ने कहा कि इस सिंडिकेट को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने सपा पर माफियाओं को पालने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त 'बुलडोजर' कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने सदन में स्पष्ट किया कि प्रदेश में जहरीली सिरप से किसी की मृत्यु नहीं हुई है, साथ ही उन्होंने इस काले धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त 'बुलडोजर' कार्रवाई के संकेत देते हुए समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप भी लगाया।

मौत के आंकड़ों पर सीएम का स्पष्टीकरण

सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे दावों का खंडन किया। उन्होंने आधिकारिक रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप के कारण एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है।

सीएम ने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का मामला तमिलनाडु में बनी नकली कफ सिरप से जुड़ा था, जिसकी जांच केंद्र सरकार कर रही है।

उत्तर प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता पर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि यहा मामला अवैध डायवर्जन का है, न कि नकली दवाओं का।

एसआईटी रिपोर्ट में 'वज्रपात' जैसा खुलासा

कोडीन मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है, जिसमें 'वज्रपात' जैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कफ सिरप स्वयं अवैध नहीं है, लेकिन माफियाओं ने इसका भारी जखीरा इकट्ठा कर रखा था। इन ड्रग माफियाओं ने सुपर स्टॉकिस्ट से लेकर रिटेलर तक एक पूरी सप्लाई चेन बना रखी थी।

इस चेन के जरिए बिना किसी मेडिकल प्रिसक्रिप्शन के नशे के लिए दवाओं का 'अवैध डायवर्जन' किया जा रहा था। इस रिपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी के सूत्रों का भी पर्दाफाश किया है, जिसे देखते हुए यूपी सरकार ने देश का सबसे बड़ा क्रैकडाउन चलाया है।

समाजवादी पार्टी और माफिया कनेक्शन पर हमला

मुख्यमंत्री ने इस मामले में पकड़े गए अभियुक्तों का संबंध सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जोड़ा। उन्होंने कहा कि हाल ही में एसटीएफ द्वारा की गई गिरफ्तारियों में जो चेहरे सामने आए हैं, उनका जुड़ाव 'लाल टोपी' वालों से है।

सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जब भी कोई अपराध या अवैध धंधा पकड़ा जाता है, तो उसके तार कहीं न कहीं सपा से जाकर मिल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि माफियाओं ने न केवल कफ सिरप बल्कि सिडेटिव और स्लीपिंग पिल्स की अवैध बिक्री का भी बड़ा जाल बिछा रखा था।

बुलडोजर एक्शन और भविष्य की रणनीति

अवैध नशे के कारोबारियों को कड़ा संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सिंडिकेट को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने सदन में दोटूक शब्दों में कहा, "जब इन माफियाओं और अवैध कारोबारियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा, तो विपक्ष को दर्द नहीं होना चाहिए।"

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कोडीनयुक्त कफ सिरप 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए चिकित्सकीय रूप से प्रतिबंधित है, फिर भी इसे बाजार में उतारा जा रहा था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story