लखनऊ: लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को सीएम योगी की सौगात, ₹298 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पाँचवें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया वहां उन्होंने ₹298 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में मरीजों की देखभाल और चिकित्सा शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सरकार चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रही है और जल्द ही 'एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज' के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले पाँच वर्षों में प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को खत्म करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करें डॉक्टर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतरीन काम करने वाले डॉक्टरों को सम्मान दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मरीजों के प्रति डॉक्टरों का व्यवहार बहुत मायने रखता है। उन्होंने डॉक्टरों से गरीब परिवारों के लिए संवेदनशील होने का आग्रह किया। सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि अस्पतालों में मरीजों को आसानी से स्ट्रेचर मिलें और वार्ड बॉय उनकी मदद करें।
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के स्थापना दिवस समारोह में... https://t.co/33i4Vuza6L
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 13, 2025
गरीब मरीजों के लिए हो विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा किसी गरीब परिवार में दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर, संस्थान के वाहन से शव को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। यदि संस्थान के पास वाहन नहीं है, तो एक नया वाहन खरीदा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक सेवा पखवाड़ा चलेगा इस दौरान, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पीएचसी, सीएचसी में आरोग्य मेले लगाए जाएंगे, जिसमें राम मनोहर लोहिया संस्थान को भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि घुमंतू जातियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है।
अत्याधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण
समारोह में मुख्यमंत्री ने गामा नाइफ मशीन और एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का भी लोकार्पण किया। उनका मानना है कि इन सुविधाओं से मरीजों को बेहतर और आधुनिक इलाज मिल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई संस्थान अच्छे हाथों में होता है, तो वह निश्चित रूप से प्रगति करता है और इसका लाभ जनता को मिलता है।
शोध और अनुसंधान पर जोर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉक्टरों को इलाज के साथ-साथ शोध और अनुसंधान पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि जो शोध होते हैं, उनके परिणामों का लाभ समाज तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोहिया संस्थान इसी दिशा में काम करता रहेगा।
