लखनऊ: धर्म रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर का सर्वोच्च बलिदान! सीएम योगी ने किया नमन

धर्म रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर का सर्वोच्च बलिदान! सीएम योगी ने किया नमन
X

सीएम योगी ने कहा राज्य सरकार सिख धर्म के पवित्र स्थलों और गुरुद्वारों के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और कहा कि सिख धर्म, सनातन परंपरा की एक मज़बूत धारा है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सनातन धर्म की रक्षा में सिख गुरुओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बल देकर कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, और उनका यह त्याग हमें राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

सनातन परंपरा और सिख धर्म का मजबूत बंधन

सीएम योगी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सिख धर्म, सनातन परंपरा की एक मजबूत और अभिन्न धारा है। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने अपनी शिक्षाओं और बलिदानों से भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया है। उनके अनुसार, सिख गुरुओं ने हमें यह सिखाया कि सत्य, धर्म और न्याय के लिए जीवन देना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के साहस और बलिदान को याद करते हुए, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

गुरुद्वारों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार सिख धर्म के पवित्र स्थलों और गुरुद्वारों के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार गुरुद्वारों की सुविधाओं को बेहतर बनाने, उनके जीर्णोद्धार और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों को पर्यटन स्थलों से जोड़ने की योजना पर भी कार्य चल रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग गुरुओं के इतिहास और उनकी शिक्षाओं को जान सकें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story