UP News: CM योगी के हस्तक्षेप से मुरादाबाद की बच्ची वाची को मिला स्कूल में दाखिला, परिवार ने जताया आभार

Vachi School Admission
Muradabad Girl Vachi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में अपनी गुहार लेकर पहुंची मुरादाबाद की मासूम बच्ची वाची को आखिरकार उसका मनपसंद स्कूल मिल गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वाची का नामांकन मुरादाबाद के प्रतिष्ठित सीएल गुप्ता स्कूल की नर्सरी कक्षा में कर दिया गया है। अब वाची और उसके माता-पिता दोनों बेहद खुश और संतुष्ट हैं।
पिता के साथ सीएम के पास पहुंची थी वाची
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है, वे नियमित रूप से जनता दर्शन के माध्यम से आम लोगों की समस्याएं सुनते और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करते आ रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में वाची अपने पिता के साथ पहुंची थी।
मुख्यमंत्री और वाची के बीच दिलचस्प बात
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री और वाची के बीच दिलचस्प बातचीत हुई। वाची ने मुख्यमंत्री से कहा, वह स्कूल जाना चाहती है, लेकिन दाखिला नहीं हो रहा। सीएम योगी ने उससे स्कूल का नाम और कक्षा पूछी और तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्ची को उसी स्कूल में दाखिला दिलाएं, जहां वह जाना चाहती है।
#Jantadarbar CM योगी आदित्यनाथ के सामने स्कूल एडमिशन की मांग लेकर पहुंचे मुरादाबाद की वाची। देखें दिलचस्प वार्तालाप... pic.twitter.com/YvQDsBRrep
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) June 24, 2025
वाची के पिता ने क्या कहा?
वाची के पिता अमित ने बताया, उनकी बेटी को आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत सीएल गुप्ता स्कूल में दाखिला मिला था, लेकिन जब वे स्कूल पहुंचे तो कागज जमा कर लिए गए और उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद कई बार स्कूल के चक्कर लगाने और जिला अधिकारियों से मिलने के बावजूद कोई हल नहीं निकला।
वाची को नर्सरी में मिला एडमिशन
परिवार ने लखनऊ जाकर सचिवालय में भी गुहार लगाई और अंततः जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री ने न केवल उन्हें भरोसा दिलाया, बल्कि अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने वाची को नर्सरी में दाखिला दे दिया।
वाची की मां प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उनकी बेटी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेगी और उसका भविष्य उज्ज्वल होगा