Mission Trade Show: योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का लिया जायजा

UP International Trade Show 2025
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की और विकास कार्यों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

लखनऊ ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भी समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल की तुलना में इस बार ट्रेड शो को और भी बेहतर और भव्य बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा में कहा यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, हस्तशिल्प और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर स्टॉल की व्यवस्था व्यवस्थित हो और आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यापार शो नहीं है, बल्कि यह 'नए उत्तर प्रदेश' की बदलती हुई तस्वीर को दुनिया के सामने रखने का एक मौका है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रदर्शकों के अनुभव को यादगार बनाएं ताकि यूपी में निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बन सके।

जिले के विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा

ट्रेड शो की समीक्षा के बाद, मुख्यमंत्री ने बैठक में जिले के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में जिले के बुनियादी ढांचे, सड़कों, बिजली और जल आपूर्ति से संबंधित मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई।

आपको बता दें की बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है। इस बैठक में उनके साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और राकेश सचान भी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story