अनुष्ठान और समीक्षा: CM योगी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद PM मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

CM योगी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद PM मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा पाठ किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी विश्वनाथ धाम और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के तहत, आज सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुचे। उन्होंने विधिवत काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा कालभैरव मंदिर में भी दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद, सीएम योगी ने प्रशासनिक और विकास कार्यों पर अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की ।

उनका वाराणसी दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी आगमन की तैयारियों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

देवाधिदेव महादेव के दरबार में सीएम योगी ने किया पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत काशी विश्वनाथ धाम से की। सुबह-सुबह मंदिर पहुचकर उन्होंने बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया और मंगल कामना की। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य निर्माण के बाद यह धाम दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, और सीएम योगी ने यहा की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद, मुख्यमंत्री ने काशी की परंपरा के अनुसार, काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में भी दर्शन किए। धार्मिक मान्यता है कि काशी में किसी भी कार्य की सफलता के लिए पहले कालभैरव का आशीर्वाद लेना आवश्यक होता है।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों की समीक्षा

उनका यह दो दिवसीय दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल्द होने वाले वाराणसी आगमन की तैयारियों की समीक्षा पर केंद्रित रहा।

मुख्यमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा, साफ-सफाई और बुनियादी ढांचे से जुड़ी सभी तैयारियों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस निरीक्षण के दौरान, सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित किया कि विकास परियोजनाओं को गति देने में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story