UP NEWS: गोरखपुर मे विपक्ष पर गरजे योगी, बोलें ईवीएम पर सवाल उठाना सिर्फ 'बहानेबाजी'

CM Yogi Gorakhpur Speech
X

योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष हारने पर EVM पर सवाल उठाता है। सीएम ने विकास योजनाओं का शिलान्यास कर गुंडागर्दी पर सख्त चेतावनी दी।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में विपक्ष पर करारा हमला बोला। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) की कई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम ने कहा कि विपक्ष की मानसिकता लोकतंत्र को कमजोर करती है। सीएम ने कहा, “जब विपक्ष ईवीएम से चुनाव जीतता है तो उसे पुरुषार्थ लगता है, लेकिन जब भाजपा जीतती है तो वे कहते हैं कि बेईमानी हुई है। यह केवल बहानेबाजी है।”

विकास और गुंडागर्दी पर सख्त संदेश

सीएम योगी ने I.N.D.I.A गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह गठबंधन देश को फिर गुलामी की ओर ले जाना चाहता है। उन्होंने साफ चेतावनी दी – “अब गीडा हो या प्रदेश का कोई और हिस्सा, कोई भी ‘सपाई गुंडा टैक्स’ नहीं वसूल सकेगा। जो भी ऐसी हरकत करेगा, उसे चौराहे पर यमराज मिलेंगे।” सीएम ने बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और विकास की नीतियों के चलते निवेशक लगातार आ रहे हैं।

पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी पर नाराज़गी

सीएम योगी ने कांग्रेस और आरजेडी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा – “दुर्गा सप्तशती में लिखा है कि कुपुत्र हो सकता है, पर माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। 140 करोड़ देशवासी ऐसी भाषा को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।

सोर्स: हरिभूमि लखनऊ ब्यूरो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story